दिल दिया तो जमाने को क्यों हुआ दर्द? लव मैरिज की तो खलनायक बने मम्मी-डैडी, स्टेशन पर बिताना पड़ा हनीमून पीरियड

चूरू. चूरू में एक और प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार को मुक्कमल अंजाम तक पहुंचाने के लिए लव मैरिज कर ली. उसके बाद उनके जीवन में खुशियां आने की बजाय बुरा दौर शुरू हो गया. प्रेमी जोड़े को घर वालों से जान से मारने की धमकियां मिलने लगी. इस प्रेमी जोड़े का प्यार भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम के जरिये परवान पर चढ़ा. लेकिन यह जमाने को रास नहीं आया. उन्हें प्यार की सजा ऐसी मिली कि चार दिन रेलवे स्टेशन पर भी गुजारने पड़े.
प्यार की यह कहानी टेलीग्राम से शुरू हुई और फिर लव मैरिज में बदल गई. चूरू जिले के ललाणा गांव की एमए पास 22 साल की मोनिका ने बताया कि उसने गांव मालासर के 21 साल के भैराराम से अपनी मर्जी से लव मैरिज की है. मोनिका ने बताया कि भैराराम ने बीए पास किया है. वह भूगोल में मास्टर डिग्री ले चुकी है. करीब डेढ़ साल पहले भैराराम से उसकी जान पहचान टेलीग्राम पर हुई थी.
टेलीग्राम पर एग्जाम के लिये टेस्ट पेपर सॉल्व किया करते थेटेलीग्राम पर वे एसएससी के एग्जाम के लिये टेस्ट पेपर सॉल्व किया करते थे. उसके बाद वे मोबाइल पर भी बात करने लगे. शुरू में एग्जाम से रिलेटेड बातें हुआ करती थी लेकिन फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों शादी करने का फैसला कर लिया. उसने भैराराम से शादी करने की इच्छा अपने घर वालों के सामने जाहिर की. लेकिन परिवार ने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया.
जोधपुर जाकर आर्य समाज में लव मैरिज कीमोनिका ने बताया कि उसके घर वाले उसका दूसरी जगह रिश्ता करना चाहते थे. उन्होंने उसके लिए लड़के की तलाश भी शुरू कर दी थी. घर पर माहौल भी इस तरह का था कि जल्दी ही उसकी दूसरी जगह रिश्ता कर दिया जाएगा. इसलिए दोनों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला कर लिया. वे दोनों बीते 15 अक्टूबर को घर से निकल गए और जोधपुर पहुंच गए. वहां उन्होंने 17 अक्टूबर को आर्य समाज में लव मैरिज कर ली.
कई दिन होटल में रुके फिर रुपये खत्म हो गएमोनिका ने बताया कि लव मैरिज के बाद कई दिन वे लोग होटल में रुके. लेकिन बाद में रुपये खत्म हो गए तो उन्होंने 4 दिन जोधपुर के रेलवे प्लेटफार्म पर भी गुजारे. बकौल मोनिका उसके घर वालों ने भैराराम को जान से मारने की धमकी दी है. इसके कारण वे दोनों खौफ में हैं. लिहाजा पुलिस सुरक्षा की डिमांड करने के लिए चूरू पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाने आए हैं.
Tags: Churu news, Love Story, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 10:35 IST