जया बच्चन ने जब खोली पति अमिताभ बच्चन की पोल, सबके सामने की शिकायत, बोलीं- ‘वह कभी भी फोन…’
नई दिल्ली. दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. एक बार उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में अमिताभ बच्चन की खूब शिकायत की थी. जया बच्चन ने शो में बताया कि बिग भी जरूरत पड़ने पर कभी फोन नहीं उठाते हैं, ना ही मैसेज का रिप्लाई करते हैं. उस वक्त अमिताभ बच्चन ने बेटी- नातिन और दर्शकों के सामने अपनी सफाई पेश की थी.
अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक बार उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नंदा बतौर गेस्ट शिरकत की थी. उस दौरान जया बच्चन ने वीडियो कॉल पर कहा, ‘मैं सभी को बताना चाहती हूं कि इनके (अमिताभ बच्चन) पास 5-7 फोन हैं, लेकिन कभी फोन उठाते नहीं हैं. उसके बाद कुछ ऐसी बात हो जाए, जो गंभीर हो तो…फिर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. ये बोलेंगे कि हमको फोन नहीं किया. इतना सबकुछ हो गया घर में और तुम लोग हमको बताते नहीं हो. अरे आपको बताए कैसे.’
नव्या नवेली नंदा ने सुनाया मजेदार किस्साइसके बाद नव्या नंदा ने मजेदार किस्सा सुनाया कि एक बार नानी जया बच्चन ने फैमिली ग्रुप में मैसेज किया कि वह फ्लाइट में बैठ गई हैं और जल्दी ही घर पहुंच जाएंगी. सभी ने मैसेज पर रिप्लाई करते हुए सेफ जर्नी की बात कही. लेकिन नाना अमिताभ बच्चन ने उस मैसेज को 4 घंटे बाद देखा, तब तक नानी घर पहुंच गई थीं.