जब कार्तिक आर्यन को मिली पहली फिल्म, तो बिल्कुल भी खुश नहीं थीं मां, कपिल के शो में माला तिवारी ने बताई वजह
नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के यंग जनरेशन के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के सिर्फ और सिर्फ अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है. आज वह अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन, मां माला तिवारी के साथ कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे. शो में माला तिवारी ने बताया कि जब बेटे कार्तिक को पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ मिली थी, तो वह अप्सेट हो गई थीं.
माला तिवारी ने शो में बताया, ‘कार्तिक आर्यन अपने बोर्ड एग्जाम से पहले कोचिंग जाते थे. मैंने टीचर से कहा था कि सर अगर ये ना आए तो मुझे बताना. एक बार क्या हुआ कि कार्तिक कोचिंग के लिए निकले, लेकिन पहुंचे ही नहीं. अगले दिन टीचर ने फोनकर बताया कि ये कोचिंग नहीं आ रहे हैं. एक दिन फिर ये कोचिंग का बोलकर घर से निकले. मैं इन्हें फॉलो करने लगी. मैंने देखा कि कार्तिक कोचिंग ना जाकर अपने दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेल रहे हैं. फिर मैं अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाई. अपनी सैंडल उतारकर जमकर पिटाई की थी.’