RAS Result 2023: पिता चलाते हैं टैक्सी, बेटी ने संघर्ष और मेहनत से RAS में सफलता पाई, अब बनेगी अफसर

Last Updated:October 16, 2025, 13:28 IST
RAS Result 2023: रक्षा शर्मा, जिनके पिता केवल आठवीं तक पढ़े-लिखे और टैक्सी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे, ने अपने कठिन परिश्रम और माता-पिता के समर्थन से RAS परीक्षा में अंतिम रूप से सफलता हासिल की. ग्रामीण क्षेत्र में पली-बढ़ी रक्षा ने रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई की और अपने पहले प्रयास की गलतियों से सीख लेकर दूसरे प्रयास में चयन प्राप्त किया. उनकी कहानी ने दिखाया कि परिस्थितियों की कठिनाई सफलता में बाधा नहीं बन सकती.जैसलमेर की रक्षा शर्मा ने संघर्ष और मेहनत से RAS में हासिल की सफलता
जैसलमेर. कहते हैं सफलता किसी की मोहताज नहीं होती. विकट हालात और परिस्थितियों में पली-बढ़ी रक्षा शर्मा के पिता खुद आठवीं तक पढ़े-लिखे हैं. वे बचपन से ही टैक्सी चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं. घर में पर्याप्त सुविधाएं न होने के बावजूद माता-पिता ने अपनी बेटी रक्षा शर्मा का हौसला बढ़ाया. वे उन्हें पढ़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित करते रहे. पिता ने बेटी को पढ़ाने के लिए कई लोगों से कर्ज लिया, जिसे वे आज भी ब्याज भरकर चुका रहे हैं. ऐसे में उनकी बेटी ने अपने दूसरे प्रयास में ही RAS परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित होकर माता-पिता का मान बढ़ाया है.
रक्षा शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र रामदेवरा में पूरी की. चयनित होने के बाद रक्षा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बालिकाओं को ज्यादा पढ़ाना-लिखाना और अकेले बाहर भेजना आसान काम नहीं था. लेकिन मेरे पिता ने मुझे प्रेरित किया. पढ़ने के लिए अकेले फ्रीडम दिया. मैं जोधपुर-जयपुर गई, वहां तैयारी की. पहले प्रयास में मुझे कुछ ज्यादा समझ नहीं आया, लेकिन दूसरी बार मैंने अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास किया और सफलता अर्जित की.
रोजाना 8 से 10 घंटे करती थी पढ़ाई
रक्षा शर्मा ने बताया कि जब तक टास्क पूरा नहीं हो जाता था, तक तक पढ़ाई करते रहती थी. उन्होंने बताया कि लगातार 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती रही. घर में सामाजिक, धार्मिक व अन्य वैवाहिक कार्यक्रमों में भी दूरी बनाकर रही. साक्षात्कार देने के बाद पूरा भरोसा था कि इस बार चयन हो जाएगा. परीक्षा परिणाम जारी हुआ है और अंतिम रूप से चयन होने पर अपार खुशी हो रही है. साक्षात्कार में गृह जिले से संबंधित विविध प्रकार के प्रश्न पूछे गए, जिनका बेबाकी से जवाब दिया था.
संघर्ष और मेहनत के दम रक्षा ने हासिल की सफलता
रक्षा शर्मा ने 2024 में आयोजित RAS मुख्य परीक्षा भी उत्तीर्ण कर रखी है, जिसका साक्षात्कार होना बाकी है. 570वीं रैंक आने के बाद उनके घर पर शुभचिंतकों का देर रात्रि तक बधाई देने का तांता लगा रहा. माता मैना देवी खुशी के मारे रोती नजर आईं. उन्होंने अन्य बच्चियों से अपील की कि उनके माता-पिता भी बेटियों को पढ़ाने के लिए आगे भेजें. उन्हें अपने पांव पर खड़ा होने के लिए लगातार प्रोत्साहित करें. घर के हालात भी अच्छे नहीं हैं. एक ही कमरे में परिवार के साथ रहना और पढ़ाई करना बहुत मुश्किल काम था, लेकिन असंभव कार्य को भी रक्षा शर्मा ने अपनी मेहनत के बलबूते संभव कर दिखाया. उनके पिता मदन शर्मा आज भी टैक्सी चलाकर परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं. रक्षा शर्मा ने अपनी सफलता का सारा श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
October 16, 2025, 13:27 IST
homerajasthan
पिता चलाते हैं टैक्सी, बेटी ने RAS में पाई सफलता, अब बनेगी अफसर