Rajasthan

प्यार को नहीं मिला मुकाम तो छोड़ दी दुनिया, 15 साल की प्रेमिका और 23 वर्ष के प्रेमी ने हिला डाला इलाका

हीरालाल सैन.

जयपुर. जयपुर ग्रामीण इलाके में एक प्रेमी जोड़ा अपने प्यार को मुकम्मल अंजाम तक नहीं पहुंचा पाया तो उसने दुनिया को ही अलविदा कह दिया. इस प्रेमी जोड़े ने एक साथ पेड़ पर फंदे से लटककर जान दे दी. ग्रामीणों ने पेड़ पर प्रेमी जोड़े शव लटकते देखे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. दिल को दहला देने वाली यह घटना जयपुर ग्रामीण के कूकस इलाके में सामने आई है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को कूकस इलाके में एक खाली प्लॉट में एक युवक -युवती के शव पेड़ से लटके मिले थे. शव काफी ऊंचाई लटके हुए थे. सुबह-सुबह ग्रामीण पेड़ से लटके युवक युवती के शव देखकर सन्न रह गए. उन्होंने तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस बीच यह बात आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

प्रेमिका की उम्र तो महज 15 साल की थीपुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य एकत्र करवाए. उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शवों को नीचे उतरवाया. पुलिस ने ग्रामीणों से मृतकों की शिनाख्त करवाकर उनके परिजनों को सूचित किया. युवक की शिनाख्त मुकेश कुमार (23) के रूप में हुई. वह जमवारामगढ़ इलाके के टोडा मीणा गांव का रहने वाला था. मुकेश शादीशुदा था. उसके दो बच्चे भी हैं. जबकि प्रेमी के साथ फंदा लगाने वाली प्रेमिका की उम्र महज 15 साल की थी. बाद में शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

पुलिस अलग-अलग एंगल से केस की जांच पड़ताल करने में जुटी हैसुसाइड के पीछे कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है बीते दिनों दोनों एक साथ पकड़ लिया गया था. तब परिजनों ने उनसे समझाइश भी की थी लेकिन वे नहीं माने. पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा वह अपने स्तर पर भी केस से जुड़े इनपुट जुटा रही है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच पड़ताल करने में जुटी है. घटना के बाद युवक और युवती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्‍स ड‍िप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का व‍िचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोश‍िश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताक‍ि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)

Tags: Big crime, Love Story, Suicide Case

FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 11:35 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj