Entertainment
असल जिंदगी में मियां-बीवी, जब-जब पर्दे पर साथ आए, तब-तब बही कमाई की गंगा!

Deepika Padukone And Ranveer Singh Best Movies: आज हम आपको बॉलीवुड की उस मशहूर पति-पत्नी की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए शुरू से ही किसी ट्रीट से कम नहीं रहा है. यहां हम दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बात कर रहे हैं, इन दोनों ने साथ में जितनी भी फिल्में की हैं, सभी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ छा गईं.