Sports

जब पाकिस्‍तान टीम हुई शर्मसार, दोनों पारी में जितने रन बनाए उससे ज्‍यादा विपक्षी टीम के एक ही बैटर ने ठोके

नई दिल्‍ली. वैसे तो क्रिकेट को ही अनिश्चितता से भरा खेल माना जाता है लेकिन पाकिस्‍तान टीम पर यह बात कुछ ज्‍यादा ही सटीक बैठती है. विश्‍व क्रिकेट में पाकिस्‍तान ऐसी अनप्रिडक्टिबल टीम है जिसका प्रदर्शन कभी टॉप गियर में रहता है तो कभी सबसे लो गियर पर. मौजूदा समय में तो इसका प्रदर्शन निचले स्‍तर पर ही ज्‍यादा रहता देखा गया है. हाल ही में टी20 वर्ल्‍डकप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ एक समय टीम का स्‍कोर, दो विकेट पर 73 रन होने के बावजूद 120 रनों का टारगेट हासिल नहीं कर पाना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट में भी पाकिस्‍तान टीम ऐसे प्रदर्शन कर चुकी है. 2003 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में हुए टेस्‍ट में तो पाक टीम को इतनी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी कि दोनों पारियों में उसकी ओर से बनाए गए रनों से ज्‍यादा तो विपक्षी टीम के एक ही बैटर- मैथ्‍यू हेडन (Matthew Hayden) ने बना डाले थे. मैच में दोनों ही पारियों में पाकिस्‍तान टीम 60 रन के कम के स्‍कोर पर आउट हुई थी. यही नहीं, दोनों ही पारियों में टीम के चार-चार बैटर खाता नहीं खोल सके थे. दो दिन में ही वकार यूनुस की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के सामने समर्पण कर दिया था और उसे पारी के अंतर से हार मिली थी.

सिर्फ 12 दिन का इंटरनेशनल करियर, आखिरी ODI में हैट्रिक सहित ‘पंजा’ जड़ा, बना था प्‍लेयर ऑफ द मैच लेकिन..

दोनों पारियों के पाकिस्‍तान के टोटल से ज्‍यादा रन हेडन के11 अक्‍टूबर से शुरू हुआ यह टेस्‍ट इस कदर एकतरफा रहा था कि इसका फैसला दूसरे दिन 12 अक्‍टूबर को ही हो गया था. पाकिस्‍तान टीम पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 53 रनों पर सिमट गई थी. इसकी दोनों पारियों (59+53 =112) का टोटल, ऑस्‍ट्रेलिया के ओपनर हेडन की ओर से बनाए गए 119 रनों से 7 रन कम था. टेस्‍ट की पाकिस्‍तान टीम में यूनुस खान, मिस्‍बाह उल हक, वकार यूनुस, शोएब अख्‍तर, सकैलन मुश्‍ताक और अब्‍दुल रज्‍जाक जैसे दिग्‍गज शामिल थे लेकिन लगभग सभी फ्लॉप रहे थे. दोनों ही पारियों में पाकिस्‍तान की ओर से टॉप स्‍कोर 21 रन था जो पहली पारी में रज्‍जाक ने बनाया था.

उधार के बैट से ‘धमाल’…एंडी सैंडम, जिमी अमरनाथ, अफरीदी और धवन ने किया कमाल, एक ने तो जड़ी थी ट्रिपल सेंचुरी

अन्‍य कोई बैटर 10 से ज्‍यादा रन नहीं बना सकामैच में पाकिस्‍तानी कप्‍तान वकार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 31.5 ओवर में महज 59 रन बनाकर ढेर हो गई. दोनों ओपनरों के 0 पर आउट होने के बाद पाकिस्‍तान टीम लगातार विकेट गंवाती रही और रज्जाक (21) को छोड़कर कोई बैटर दोहरी रनसंख्‍या तक नहीं पहुंच सका. इमरान नजीर, तौफीक उमर, सकलैन मुश्‍ताक और वकार यूनुस 0 पर आउट हुए .ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि मैग्राथ, ब्रेट ली व एंडी बिकेल के खाते में 2-2 विकेट आए. मैच के पहले ही दिन ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 4 विकेट पर 191 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी.

VIDEO : बैटर्स का ‘खौफ’, जब क्रिकेट मैदान पर हादसे में चोटिल हुए अंपायर, दो की तो जा चुकी जान

ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 310 पर सिमटी थीपाकिस्‍तान के 59 रनों के स्‍कोर के जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई पारी 92.1 ओवर्स में 310 रन पर खत्‍म हुई थी. इसमें टॉप स्‍कोरर हेडन (119 रन,9 चौके व एक छक्‍का) के अलावा रिकी पोंटिंग ने 44, जस्टिन लेंगर ने 37 और डेमियन मार्टिन ने 34 रनों का योगदान दिया. पाकिस्‍तान के कप्‍तान वकार यूनुस की तरह ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव वॉ भी पहली पारी में 0 पर आउट हुए थे. पाकिस्‍तान की ओर से सकलैन ने सर्वाधिक 4 और रज्‍जाक ने 3 विकेट हासिल किए थे. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 259 रनों की बढ़त मिली थी.

टी20I में सफलता के रथ पर सरपट दौड़ रही टीम इंडिया, इस साल हारा सिर्फ एक मैच, हर मैच में…

तौफीक उमर और वकार ने बनाया था ‘पेयर’

पहली पारी में सस्‍ते में सिमटने के बाद दूसरी पारी में हर कोई पाकिस्‍तानी बैटरों से संघर्ष की उम्‍मीद लगाए था लेकिन उन्‍होंने गैरजिम्‍मेदाराना प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन ही हार मान ली.वकार की टीम की दूसरी पारी का हाल तो पहली पारी से भी बुरा रहा और पूरी टीम 24.5 ओवर में महज 53 रन बनाकर पवेलियन जा बैठी. दूसरी पारी में दो बैटर- इमरान नजीर (16) और मिस्‍बाह-उल-हक (12) ही 10 से अधिक स्‍कोर बना पाए. दूसरी पारी में भी चार बैटर-तौफीक उमर, यूनुस खान, राशिद लतीफ और वकार खाता नहीं खोल पाए.  उमर और वकार ने तो ‘ पेयर’ (दोनों पारियों में 0 पर आउट) बनाया.ऑस्‍ट्रेलिया के लिए एक बार फिर वॉर्न ने 4 और बिकेल ने 2 विकेट लिए. ग्‍लेन मैग्राथ और ब्रेट ली को एक-एक विकेट मिला था जबकि दो बैटर रन आउट हुए थे.

Tags: Australia Cricket Team, Pakistan vs australia, Test cricket

FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 14:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj