National

जब एक साइंटिस्ट को PM मोदी ने गलत साबित कर दिया… गुजरात का वह किस्सा, जिसने भारत में एक नई क्रांति ला दी

Last Updated:February 11, 2025, 02:49 IST

Narendra Modi: जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस दौरान एक मुद्दे को लेकर उनकी काफी आलोचना की गई थी. लेकिन अब 20 साल बाद वैसा ही सब देखने को मिल रहा है, जैसा पीएम मोदी ने अपने भाषण में बताया था. जब एक साइंटिस्ट को PM मोदी ने गलत साबित कर दिया... आपने सुना गुजरात का किस्सा

बतौर गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं को आरंभ किया था.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ‘मोदी आर्काइव’ अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी किसी भी क्षेत्र के लिए 20 साल आगे का विजन रखते हैं. वह जो सोचते हैं उसका फायदा आगे आने वाले समय में देखने को मिलता है.

‘मोदी आर्काइव’ एक्स अकाउंट पर शेयर पीएम मोदी से जुड़े वीडियो से भी इसी बात का पता चलता है. यह वीडियो पीएम मोदी का 2006 का बताया जा रहा है, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इस वीडियो में पीएम मोदी ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. आज इतने साल बाद जिस गति से सौर ऊर्जा (ऊर्जा के इस नवीकरणीय स्रोत) की डिमांड बढ़ी है उससे साफ पता चलने लगा कि वह हमेशा ही 20 साल आगे की सोचते थे.

‘मोदी आर्काइव’ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “2006 का पीएम मोदी का भाषण, जो साबित करता है कि वे हमेशा 20 साल आगे की सोचते थे. आज जब भारत ने 100 गीगावॉट की स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता को पार कर लिया है तो उस व्यक्ति को नजरअंदाज करना असंभव है, जिसने यह सब शुरू किया. वह नेता जिसने सौर ऊर्जा में निवेश करने का साहस किया, जब दूसरे लोग हिचकिचा रहे थे. 2006 का यह भाषण सुनें, जिसमें नरेंद्र मोदी भारत और दुनिया के लिए अपने सौर ऊर्जा के लिए विजन को स्पष्टता से रख रहे हैं. वही सोच आज भारत की उल्लेखनीय सौर सफलता के पीछे की यात्रा को उजागर करता है.”

The 2006 Modi Speech That Proves He Was Always Thinking 20 Years Ahead!

Today, as India has surpassed 100 GW of installed solar power capacity, it is impossible to ignore the man who started it all. The leader who dared to invest in solar energy when others hesitated. Listen to… pic.twitter.com/PBXwaCf0UR

— Modi Archive (@modiarchive) February 10, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj