पोंटिंग-लैंगर, फ्लॉवर ने मना किया तो इंग्लैंड का दिग्गज बोला- मुझे बना दो भारतीय क्रिकेट टीम का कोच

हाइलाइट्स
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक का है माइकल वॉन ने भारतीय टीम के कोच बनने की जताई इच्छा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच कौन होगा, इसपर अगले कुछ दिन में फैसला हो जाएगा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम भी टीम इंडिया के हेड कोच के लिए सामने आ रहा है. वॉन ने खुद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है. इससे पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग से संपर्क किया था लेकिन पोंटिंग ने भारतीय बोर्ड के ऑफर को ठुकरा दिया है. गंभीर इस समय केकेआर टीम को कोचिंग दे रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल फाइनल के बाद गंभीर इसपर फैसला ले सकते हैं.
वेबसाइट क्रिकबज ने सोशल मीडिया एक्स पर कोच राहुल द्रविड़, मुख्य सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा एक फोटो अपलोड करते हुए लिखा, ‘आप इंडिया का अगला कोच किसे बनते हुए देखना चाहते हैं? इसपर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए एक इंसते हुए इमोजी के साथ लिखा,’ ME..मतलब मैं.’ इसके बाद सोशल मीडिया पर कॉमेंट की बाढ़ सी आ गई.
RR vs SRH, Qualifier 2: चेन्नई में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? बारिश में धुला मैच तो क्या होगा, जानिए पूरा नियम
RR vs SRH IPL Qualifier 2: राजस्थान के ‘रॉयल्स’ और हैदराबाद के ‘सनराइजर्स’ में टक्कर, जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट
‘वनडे में शतक जड़ने वाला कोच चाहिए’माइकल वॉन के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ‘ क्यों नहीं. एक क्लासी क्रिकेटर और शानदार कप्तान को लाओ. रिकॉर्ड बोलते हैं. 2005 की एशेज सीरीज अभी तक जेहन में है.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘सेल्फ कॉन्फिडेंस.’ पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने माइकल वॉन को ट्रोल कर दिया. पाक पत्रकार फरीद खान ने लिखा, ‘ माइकल, उन्हें एक ऐसा कोच चाहिए जो कम से कम वनडे में एक शतक जड़ा हो.’
भारतीय कोच को कितनी मिलती है सैलरीबीसीसीआई ने कोच के लिए जो आवेदन जारी किए हैं उसमें सैलरी के बारे में नहीं बताया गया है. लेकिन वर्तमान में राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई सैलरी के तौर पर सालाना लगभग 10 करोड़ रुपये दे रही है. इसका मतलब ये हुआ कि हर महीने द्रविड़ की सैलरी 8.34 लाख के आसपास है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इससे पहले रवि शास्त्री को सालाना साढ़े नौ करोड़ सैलरी देती थी.
Tags: Michael vaughan, Rahul Dravid, Team india
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 10:25 IST