Entertainment
when r madhavan reveals that he feels jealousy for dhanush | एक समय था जब आर माधवन को धनुष से होने लगी थी जलन, एक्टर ने खुद बताई थी वजह

इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने आनंद एल राय के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अपने कलाकारों को बहुते अच्छे से जानते हैं। एक डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने मुझे बहुत ऐसा कुछ सिखाया है, जिसे जानने के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।
एक्टर ने इस बात का भी ज़िक्र किया कि जब धनुष अपनी अगली फिल्म आनंद के साथ कर रहे थे तब मैं धनुष के लिए जेलसी फील कर रहा था, क्योंकि मैं आनंद को मिस करने वाला था और सिर्फ धनुष ही नहीं अगर उनकी जगह कोई और एक्टर भी होता तो उससे भी मुझे जलन होती। आगे माधवन ने ये भी कहा था कि आनंद और धनुष की जोड़ी बेहद ही शानदार है।
