शहनाज गिल संग रिश्ते पर उठी उंगली, तो राघव जुयाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘ईमानदारी से कहूं तो…’
नई दिल्ली: राघव जुयाल और शहनाज गिल ने फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में साथ काम किया था. बीते कुछ समय से अफवाह है कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. मगर नेटिजेंस उनके रिश्ते को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं. उन्हें लगता है कि वे रोमांटिक रिश्ते में हैं. राघव जुयाल ने अब एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन को लेकर शुरू हुई अफवाहों पर खुलकर बात की है.
लोग कयास लगाते रहे हैं कि राघव जुयाल और शहनाज गिल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक्टर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो यह मुझे बहुत प्रभावित करता है. मैंने एक्टर बनने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है. मैं रातोंरात स्टार नहीं बना हूं. मैं ऐसी सुर्खियों की वजह से स्टार नहीं हूं. मेरी चर्चा मेरी कला के कारण हो रही है. साथ ही, मैं कभी भी सुर्खियों में रहने के लिए किसी के नाम का इस्तेमाल नहीं करूंगा. मैं चाहता हूं कि मेरा अभिनय, मेरी प्रतिभा और मेरी कला मेरी निजी जिंदगी से ज्यादा लोगों के सामने आए. मैं 14 साल से इसको फॉलो कर रहा हूं और हमेशा ऐसा ही करूंगा.’
सलमान खान जब फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का प्रचार कर रहे थे, तब उन्होंने शहनाज और राघव की डेटिंग की अफवाहों को हवा दी थी. उन्होंने कहा था, ‘मैंने सेट पर दो लोगों के बीच एक केमिस्ट्री बनते देखी, लेकिन कुछ नहीं हुआ, कम से कम एक व्यक्ति की ओर से ऐसा नहीं था. दूसरा उत्सुक दिखा.’ हालांकि, राघव ने बाद में साफ किया कि सलमान ने उनके और शहनाज को लेकर सिर्फ मजाक किया था और साफ किया कि वे कपल नहीं हैं.
राघव जुयाल ने खुद को बताया सिंगलराघव जुयाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था, ‘शहनाज और मैंने एक-साथ फिल्म में अभिनय किया है, बस इतना ही है. लोगों का आपके कोस्टार के बारे में सवाल पूछना स्वाभाविक है, लेकिन हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं. मैं सिंगल हूं. कुछ महीनों में मेरी तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं और मान लीजिए कि मैंने अपने काम से शादी कर ली है. डांसर-एक्टर ने कहा, ‘मैं फिलहाल सिंगल रहना चाहता हूं और मेरे पास रिलेशनशिप में रहने की कोई योजना या समय नहीं है.’