Entertainment

When Rajkumar Got Angry On Salman Khan – जब राजकुमार ने भरी महफिल में सलमान का तोड़ा था घमंड, कहा था- “अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं”

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों के भी काफी लोकप्रिय अभिनेता हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। सलमान खान की दीवानगी कुछ ऐसी है कि उनके चाहने वालों की भीड़ उनके घर के बाहर लगी रहती है। अभिनेता की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब रहते हैं। सलमान खान के फैंस उन्हें सल्लू भाई, दबंग, भाईजान आदि नामों से पुकारते हैं।

सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से राज कर रहे हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। भले ही सलमान खान की उम्र 50 साल से ज्यादा हो चुकी है परंतु आज भी लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय हैं। सलमान खान हमेशा से ही अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं परंतु यह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिनका गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है। सलमान खान से जो भी पंगा लेता है उसको भारी नुकसान भरना पड़ता है। बॉलीवुड में ऐसा कोई शायद ही होगा जो सलमान खान से पंगा लेने की हिम्मत करे परंतु आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक शख्स ऐसा भी था जिसने सलमान खान को एटीट्यूड दिखाने पर जमकर सुनाया था तो चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा किस्सा क्या है।

ramanand-

आपको बता दें कि सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में “बीवी हो तो ऐसी” से की थी, इसमें वह एक सहायक अभिनेता के तौर पर नजर आए थे। इसके बाद मुख्य अभिनेता के तौर पर सलमान खान की पहली फिल्म “मैंने प्यार किया” थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद सलमान खान को नाम और शोहरत सब कुछ प्राप्त हुआ और वह रातों-रात स्टार बन गए। इस फिल्म की सफलता के बाद सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें सूरज बड़जात्या के परिवार के साथ-साथ अभिनेता राजकुमार भी आमंत्रित थे।

यह भी देखें- जिस्म 2 की शूटिंग से पहले सनी लियोन ने की थी रणदीप हुड्डा के HIV टेस्ट की मांग

जब सलमान खान “मैंने प्यार किया” के सुपरहिट होने के बाद रातों-रात स्टार बन गए तो उनका एटीट्यूड सातवें आसमान पर पहुंच गया था। ऐसा बताया जाता है कि इसी दौरान उन्हें नशे की बुरी लग भी लग चुकी थी। जब सलमान खान “मैंने प्यार किया” के सुपरहिट होने के बाद रातों-रात स्टार बन गए तो उनका एटीट्यूड सातवें आसमान पर पहुंच गया था। ऐसा बताया जाता है कि इसी दौरान उन्हें नशे की बुरी लग भी लग चुकी थी।

salman-khan

सलमान फिल्म के लिए रखी गई सक्सेस पार्टी में पीकर पहुंचे थे। जब सूरज बड़जात्या नशे में चूर सलमान खान को पार्टी में मौजूद सभी लोगों से मिलवा रहे थे तो सूरज बड़जात्या सलमान को राजकुमार से मिलवाने के लिए पहुंचे। सलमान खान राजकुमार को अच्छी तरह से जानते थे परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने राजकुमार को अनदेखा कर दिया और पूछ लिया कि आप कौन?

जब सलमान खान ने राजकुमार से यह पूछ लिया कि आप कौन? तो इस बात को सुनते ही राजकुमार बहुत ज्यादा भड़क गए और उसके बाद राजकुमार ने सलमान का सारा नशा उतार दिया। राजकुमार ने सलमान खान को जवाब देते हुए कहा कि “बरखुरदार! ये बात अपने पिता सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं?” राजकुमार ने भरी महफिल में खड़े-खड़े ही सलमान खान की सारी हेकड़ी निकाल दी। जब राजकुमार से यह बात सुनी तो सलमान का सारा नशा उतर गया, जिसके बाद सलमान खान को अपनी गलती का एहसास हुआ।

यह भी पढ़े- इस कारण सामंथा ने नागा चैतन्य द्वारा ऑफर की गई 200 करोड़ की तलाक की रकम को ठुकराया

आपको बता दें कि राजकुमार के एटीट्यूड से बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े कलाकार भी नहीं बच पाए हैं। एक बार तो मशहूर निर्देशक रामानंद सागर भी राजकुमार के गुस्से का शिकार हो गए थे। ऐसा बताया जाता है कि रामानंद सागर ने राजकुमार को एक फिल्म की कहानी सुनाई थी, जिसके बाद राजकुमार ने अपने कुत्ते को बुलाकर यह कहा था कि यह रोल उनका कुत्ता भी नहीं करेगा। राजकुमार की यह हरकत रामानंद सागर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी, जिसके बाद उन्होंने राजकुमार के साथ कभी काम ना करने का फैसला कर लिया था।

raajkumar

राजकुमार की दुश्मनों की लिस्ट में कई सितारों के नाम शामिल हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के साथ भी कई सालों तक उनका पंगा चला था। ऐसा बताया जाता है कि लगभग 3 दशकों के बाद राजकुमार ने दिलीप साहब के साथ फिल्म “सौदागर” में काम किया और शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बातचीत नहीं होती थी।

बताते चलें कि 3 जुलाई 1996 को 69 साल की उम्र में राजकुमार का निधन हो गया था। अभिनेता गले के कैंसर से पीड़ित थे। राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था, जिसमें से घराना, दिल एक मंदिर, मदर इंडिया, नील कमल, हीर रांझा, धर्मकांटा जैसी फिल्में शामिल हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj