रेखा बनी दुल्हन एक रात की, भरी सभा में करने लगीं डांस तो एक टक देखते रह गए जितेंद्र, बड़ा दिलचस्प है ये गाना

रेखा और जितेंद्र ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. जाल फिल्म में भी दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म का एक गाना था ‘मैं हूं दुल्हन’, जिसके बोल हैं कि मैं हूं दुल्हन एक रात की तू है दूल्हा एक रात का… इस गाने में रेखा हरे लंहगे चोली में जमकर नाचती हैं. उनका साथ देते हैं जितेंद्र, जो शराब की बोतल हाथ में लेकर भरी सभा में रेखा के साथ डांस करने लगते हैं. रेखा इस गाने में काफी खूबसूरत लग रही है. इस गाने को और भी दिलचस्प बनाया है आशा भोसले और मो. अजीज की आवाज ने. फिल्म में अनु मलिक का म्यूजिक था. ये गाना बेशक कई साल पुराना हो चुका है लेकिन आज भी इसका नशा कम नहीं हुआ है. रेखा का अंदाज बार बार इस गाने को देखने को मजबूर करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
रेखा बनी दुल्हन एक रात की, भरी सभा में करने लगीं डांस तो देखते रह गए जितेंद्र



