मुसीबत में जब रेखा ने छोड़ा साथ, तब फरिश्ता बनकर आई टॉप स्टार, यश चोपड़ा की नैया लगाई पार

Last Updated:March 21, 2025, 19:04 IST
Yash Chopra Movie Trivia: यश चोपड़ा जब अपने करियर के टॉप पर थे, तब उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा ‘जुआ’ खेला, जिसकी वजह से उनकी लगातार 4 फिल्में फ्लॉप हुईं. वे दीवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे. मुश्किल वक्त म…और पढ़ें
यश चोपड़ा ने फिल्म पहले रेखा को ऑफर की थी.
हाइलाइट्स
यश चोपड़ा की 4 फिल्में फ्लॉप हुईं.रेखा ने फिल्म के लिए मना किया, फिर श्रीदेवी ने लीड रोल निभाया.फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 27.2 करोड़ कमाए थे.
नई दिल्ली: फिल्ममेकर्स के लिए मूवीज बनाना कभी जुनून था, लेकिन आज यह सिर्फ बॉक्स ऑफिस नंबरों तक सिमट कर रह गया है. नतीजतन, ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद दर्शकों पर अच्छा असर छोड़ने पर नाकामयाब रहती हैं. जब 80 के दौर में ज्यादातर फिल्में फॉर्मुला बेस्ड थीं, तब एक डायरेक्टर ने ऐसी जिद पकड़ी कि उनकी लगातार 4 फिल्में फ्लॉप हुईं. वे दीवालिया होने वाले थे तब एक टॉप स्टार ने उनका हाथ पकड़ा और उनकी डूबती नैया पार लगा दी.
यश चोपड़ा की गिनती बॉलीवुड के सुपरहिट फिल्ममेकर्स में होती है, जिन्होंने ‘कभी कभी’, ‘सिलसिला’, ‘डर’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी शानदार फिल्में बनाई थीं. जब पूरा बॉलीवुड फॉर्मुला बेस्ड फिल्में बनाकर बॉक्स ऑफिस से कमाई करने में लगा था, तब यश चोपड़ा ने जिद पकड़ ली कि वे सिर्फ वही फिल्में बनाएंगे, जो उनके दिल को सुकून देंगी, लेकिन कुछ अलग करने की चाहत की वजह से उनकी लगातार 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गईं. उनके प्रोडक्शन हाउस पर ताला पड़ने वाला था, लेकिन इससे उनका जुनून कम नहीं हुआ.
यश चोपड़ा के मुश्किल वक्त में श्रीदेवी उनके लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं थीं. दरअसल, श्रीदेवी ने ‘चांदनी’ फिल्म के लिए हामी भरकर उनके करियर को डूबने से बचा लिया था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘चांदनी’ में लीड रोल के लिए यश ने पहले रेखा से संपर्क किया था, लेकिन उनके मना करने के बाद रोल श्रीदेवी को मिला.
फिल्म ‘चांदनी’ में श्रीदेवी ने लीड रोल निभाया था.
यश चोपड़ा ने जब खेला जिंदगी का सबसे बड़ा दांवनेटफ्लिक्स फिल्म ‘द रोमांटिक्स’ में अनिल कपूर ने बताया कि यश चोपड़ा लगातार फ्लॉप से उदास थे, इसलिए बोनी कपूर से श्रीदेवी की कास्टिंग के लिए कहा. यश चोपड़ा के साथ श्रीदेवी की फिल्म ‘चांदनी’ सुपरहिट हो गई. यश चोपड़ा ने कहा था कि जब इंडस्ट्री सेचुरेशन में पहुंच गई थी, तब मैंने सबसे बड़ा जुआ खेला. मैंने फॉर्मुला फिल्में न बनाने का फैसला किया. सिर्फ ऐसी फिल्में बनाने का प्रण किया, जो दिल को छुए.
‘चांदनी’ ने बजट से 3 गुना ज्यादा की कमाईफिल्म ‘चांदनी’ में काम करके श्रीदेवी ने यश चोपड़ा का डूबता करियर संवार दिया था. 8 करोड़ में बनी ‘चांदनी’ बॉक्स ऑफिस से 27.2 करोड़ कमाने में सफल रही. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा. फिल्म ऋषि कपूर के करियर के लिए भी वरदान साबित हुई. ‘चांदनी’ में श्रीदेवी-ऋषि कपूर के अलावा विनोद खन्ना ने भी यादगार परफॉर्मेंस दी है.
First Published :
March 21, 2025, 19:04 IST
homeentertainment
जब रेखा ने छोड़ा साथ, तब फरिश्ता बनकर आई टॉप स्टार, यश की नैया लगाई पार