Entertainment
रेखा जब हरे भरे पार्क में हुईं रोमांटिक, दिखाई अदाएं, नागिन सी लहराई कमर, खुद को रोक नहीं पाए हीरो

रेखा, बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस, जिनकी खूबसूरती और अभिनय ने लाखों दिलों को दीवाना बनाया. 1980 की फिल्म ‘जुदाई’ में उनकी अदाकारी और गीत ‘मार गई मुझे तेरी जुदाई’ आज भी रोमांस की मिसाल है. बी.आर. चोपड़ा की इस फिल्म में रेखा और जीतेंद्र की जोड़ी ने जादू चलाया. आशा भोसले की मखमली आवाज, लक्ष्मीकांत–प्यारेलाल का संगीत और आनंद बक्शी के सधी हुई शायरी ने इस गाने को अमर बना दिया. गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था. गाने में रेखा बारिश में भिगकर और भी हसीन हो गई थी. गाने में वह नागिन सी ऐसी लहराई कि थिएटर में लोगों की नजरें उन्हीं पर ही टिक गई थीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
रेखा जब हरे भरे पार्क में हुईं रोमांटिक, दिखाई अदाएं, खुद को रोक नहीं पाए हीरो