‘सैफ अली खान, कौन?’ प्रोड्यूसर की बात सुन जब भड़के शाहरुख खान, ठुकरा दी थी ‘यस बॉस’, फोन पर कही थी कड़वी बात

नई दिल्ली. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जितने चार्मिंग पर्दे पर नजर आते हैं. उतने ही जुनूनी और इमोशनल वो अपने काम के प्रति असल जिंदगी में भी हैं. यही जुनून कभी-कभी उन्हें गुस्से में भी ले आता है और ऐसा ही एक किस्सा जुड़ा है उनकी 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘यस बॉस’ से जुड़ा. जब एक छोटी-सी बात ने शाहरुख को इतना नाराज कर दिया कि उन्होंने फिल्म छोड़ने और प्रोड्यूसर से रिश्ता तोड़ने तक का मन बना लिया था.
90 के दशक में जब शाहरुख खान अपनी पहचान बना रहे थे, तब एक ऐसा वाक्या हुआ जब प्रोड्यूसर रतन जैन की एक बात पर शाहरुख इतने भड़के कि फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया. यह कहानी है फिल्म ‘यस बॉस’ की, जब रतन ने शाहरुख को रिप्लेस करने के लिए सैफ अली खान का नाम ले दिया था.
‘मुंह से निकल गई थी बात’
TV9 भारतवर्ष को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म प्रोड्यूसर रतन जैन ने इस दिलचस्प घटना को याद करते हुए बताया, ‘अजीज मिर्जा ने कहा कि अगर शाहरुख फिल्म नहीं करना चाहते, तो हम किसी और के साथ बनाएंगे. शाहरुख से बात करते हुए मैंने कह दिया- ‘अगर तुम नहीं करोगे, तो मैं सैफ के साथ बनाऊंगा.’ यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी, पता नहीं यह बात मेरे मुंह से कैसे निकल गई.’
रात में की थी फोन पर बात
रतन की इस बात का शाहरुख पर ऐसा असर हुआ कि वह घंटों तक गुस्से में रहे.प्रोड्यूसर ने बताया, ‘पहले शाहरुख ने मेरे मैनेजर हरि सिंह को फोन किया और उन्हें खूब डांटा. फिर उन्होंने मुझे फोन करके कहा- ‘तुम मुझे सैफ से रिप्लेस कर रहे हो? सैफ, कौन?’ मैंने समझाया कि बात मुंह से निकल गई, लेकिन उन्होंने कहा- ‘ऐसा नहीं चलता. जो दिमाग में था, वही मुंह से निकला.’
‘अब साथ में काम नहीं करेंगे’
शाहरुख ने गुस्से में कहा, ‘मैं तुम्हारी फिल्म ‘बादशाह’ पूरी कर दूंगा, लेकिन उसके बाद हम साथ काम नहीं करेंगे.’ रतन मानते हैं कि शाहरुख कई दिनों तक नाराज रहे, लेकिन बाद में मिलने पर उन्होंने माफी मांगी और बात बन गई. इसके बाद ही ‘यस बॉस’ और ‘बादशाह’ जैसी हिट फिल्मों पर दोनों ने साथ काम किया.
‘जोश’ में भी थी कास्टिंग को लेकर बहस
रतन ने शाहरुख के साथ ‘जोश’ फिल्म की कास्टिंग को लेकर हुई बहस का किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि निर्देशक मंसूर खान आमिर खान को मैक्स का रोल देना चाहते थे, लेकिन रतन ने साफ मना कर दिया था. उन्होंने बताया कि मैंने कहा- ‘बिल्कुल नहीं. मैक्स का रोल केवल शाहरुख ही करेंगे, नहीं तो मैं फिल्म नहीं बनाऊंगा.’ नतीजा वही हुआ, शाहरुख ने ‘मैक्स’ बनकर स्क्रीन पर धमाल मचा दिया. शाहरुख खान अब जल्द सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में हैं, जो 2026 में रिलीज होगी.



