‘मेरी जो सीट बांद्रा है…’ बाबा सिद्दीकी के लिए जब चुनाव प्रचार कर रहे थे सलमान खान, घूम-घूम कर मांगे थे वोट
नई दिल्ली. एनसीपी नेता और बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी हत्या से राजनीतिक गलियारों और बॉलीवुड में तहलका मच गया है. सलमान खान, प्रिया दत्त, शिल्पा शेट्टी सहित कई सितारे अस्पताल में उनको देखने पहुंचे थे. सलमान खान सबसे पहले हॉस्पिटल जाने वालों में शामिल थे.
बॉलीवुड के गलियारों में बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की दोस्ती की खूब चर्चा होती थी. वो दोनों एक-दूसरे के काफी करीब माने जाते थे. उनके रिश्ते इतने अच्छे थे कि सलमान खान कई बार बाबा सिद्दीकी के लिए खुद वोट मांगने जाते थे.
बाबा के लिए की थी वोट की मांगउनकी मौत के बाद सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पूर्व राजनेता के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं. वीडियो में सलमान बांद्रा के लोगों से बाबा के लिए वोट अपील करते नजर आ रहे हैं. उनकी इस अपील पर भीड़ एक सुर में कहती है- मोदी. इस पर सलमान कहते हैं, ‘आपके लिए यहां बेस्ट मैन मोदी हैं, मेरी जो सीट बांद्रा है, वहां बेस्ट मैन हैं बाबा सिद्दीकी और प्रिया दत्त’.
सिद्दीकी ने कराया था सलमान-शाहरुख का पैचअपसलमान खान बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में हमेशा से हिस्सा लेते रहे थे. उनकी इफ्तार पार्टी बॉलीवुड की सबसे बड़ी पार्टी मानी जाती थी. वहां बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारे शामिल होते थे. एक दौर था जब सलमान खान और शाहरुख खान दोनों एक-दूसरे से बात करना तो दूर, एक दूसरे की तरफ देखते भी नहीं थे. ऐसे में दोनों को फिर से एक-दूसरे के करीब लाने वाले बाबा सिद्दीकी ही थे. बाबा सिद्दीकी और शिल्पा शेट्टी भी काफी करीब थे. वो एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा के भी काफी अच्छे दोस्त थे.
Tags: Salman khan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 13:48 IST