Entertainment

जब सलमान की अभिनेत्री का छलका दर्द, ‘निर्माता ने हर फ्रेम में जबरन पहनाए कम कपड़े, बिना कारण बढ़ाए किसिंग सीन..’

Last Updated:March 02, 2025, 22:39 IST

जरीन खान ने फेमस फिल्म निर्माता पर उनकी फिल्म के प्रचार के दौरान उन्हें उचित सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, निर्माता उन्हें हर सीन में छोटे कपड़े और बिना किसी कारण के किसिंग सीन बढ़ा देते थे.
जब सलमान की अभिनेत्री का छलका दर्द, 'निर्माता ने कम कपड़े पहनने पर बनाया दवाब

अभिनेत्री को कैटरीना से हो चुकी तुलना

हाइलाइट्स

अक्सर 2 के निर्माता वरुण बजाज के साथ कभी काम नहीं करना चाहतीं जरीन खानएक फिल्म करके भर गया अभिनेत्री का मनवरुण बजाज ने भी अभिनेत्री पर लगाए तमाम तरह के आरोप

नई दिल्लीः जरीन खान एक लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने एपिक मूवी वीर में सलमान खान के साथ डेब्यू किया था. वो हाउसफुल 2 और हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने एक बार मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर पर आरोप लगाया था कि निर्माताओं ने शूटिंग के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने उन्हें अधिकांश सीन्स में खुले कपड़े पहनने के लिए कहा, जिससे वो असहज हो गई थीं. उन्होंने अन्य आरोप भी लगाए थे, जिनके बारे में हम नीचे जिक्र करेंगे.

अक्सर 2 निर्माता पर जरीन ने लगाए आरोपबता दें कि अभिनेत्री कामुक थ्रिलर (erotic Trilar) अक्सर 2 में भी दिखी थीं लेकिन कथित तौर पर उनके लिए इसका अनुभव बेकार था. फिल्म अक्सर 2 2017 में रिलीज हुई थी और यह 2006 की फिल्म अक्सर का स्टैंड-अलोन सीक्वल है. सीक्वल में खान, गौतम रोडे, अभिनव शुक्ला और मोहित मदान अहम रोल में थे. अनंत महादेवन ने कामुक थ्रिलर का निर्देशन किया. फिल्म एक बुजुर्ग, अमीर महिला, श्रीमती खंबाटा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी देखभाल करने वाली रहस्यमय तरीके से मर जाती है. उसकी जगह शीना (जरीन खान) नाम की एक लड़की को काम पर रखा जाता है. हालांकि, जैसे-जैसे शीना अपने आस-पास के लोगों की जिंदगी में उलझती जाती है, विश्वासघात, लालच और धोखे से जुड़ी एक काली साजिश सामने आती है.

अक्सर 2 में जरीन को नहीं मिली सिक्योरिटीमेन्सएक्सपी की रिपोर्ट के अनुसार, जरीन खान ने अक्सर 2 के निर्माता वरुण बजाज पर आरोप लगाया कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी मौजूदगी के दौरान उन्हें सिक्योरिटी प्रोवाइड नहीं की और न ही उनका प्रोपर ख्याल रखा जा रहा था. वहीं वरुण बजाज ने अपने बचाव में जरीन के दावों का खंडन करते हुए कहा, ‘जरीन खान और उनकी टीम ने डिपार्टर से दो दिन पहले उन्हें दिए गए पूरे टूर शेड्यूल को मंजूरी दे दी थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस और स्पोंसर की यात्रा को छोड़कर जरीन अपनी सभी कमिटमेंट से पीछे हट गईं. उन्होंने प्रमोशन का एक दिन भी पूरा नहीं किया, जिससे निर्माताओं को इस हद तक परेशानी हुई कि उन्हें भारी मात्रा में पैसे का मुआवजा देना पड़ा और सुबह के शुरुआती घंटों तक उन्हें परेशान और धमकाया गया.’

निर्माता ने किया जरीन के दावों का खंडनबजाज ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ के दावे पर बात करते हुए कहा, ‘उनके साथ हुई छेड़छाड़ की बात पूरी तरह से झूठ है, क्योंकि वो नखरे दिखाते हुए कार्यक्रम स्थल से चली गईं, प्रायोजकों से बहस की क्योंकि वो वहां रहना या खाना नहीं चाहती थीं. वो चार बॉडीगार्ड्स और अपने मैनेजर के साथ चली गईं. वो स्पोंसर की कार में बैठीं, जिस पर उन्होंने चिल्लाया था और जिसके साथ उनकी बहस हुई थी. प्रायोजक ने कार की चाबी रोक ली, लेकिन निर्माताओं ने दूसरी कार का इंतजाम किया और उन्हें और उनकी टीम को सुरक्षित होटल में भेज दिया, जिसके बाद वो निर्माताओं को बताए बिना मुंबई चली गईं.’

निर्माता चाहते थे मैं हर फ्रेम में छोटे कपड़े ही पहनूंउन्होंने यह भी दावा किया कि जरीन खान ने पहले भी इस तरह का व्यवहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने अन्य फिल्म निर्माताओं को भी परेशान किया है, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर खान ने भी कहानी का अपना पक्ष साझा किया और कई बातें बताईं. वीर अभिनेत्री ने कहा, ‘वे चाहते थे कि मैं हर फ्रेम में कम से कम कपड़े पहनूं. बेशक मैं सवाल उठाऊंगी और अपना पक्ष रखूंगी ना? यह मसाला क्यों डाला जा रहा था? क्या उन्हें तब तक इस बात पर भरोसा नहीं था कि उन्होंने क्या बनाया है?’ उन्होंने आगे कहा, ‘बिना किसी कारण के किसिंग सीन बढ़ा दिए गए. मैंने अक्सर 2 पर बहुत मेहनत की और मेरे साथ बुरा व्यवहार किया गया. मैं यह नहीं कह रही कि मैं कोई सती-सावित्री हूं, लेकिन कंटेंट को आपसी सहमति से डाला जाना चाहिए था. मैं उन्हें कोर्ट ले जा सकती हूं. मेरे पास संबंधित कागजात हैं. और अब, निर्माता अपने गधे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें अपनी लाइफ में फिर कभी नहीं देखूंगी.’

निर्देशक अनंत महादेवन को पूरा भुगतान नहीं किया गयाइसके अलावा, फिल्म के निर्देशक, अनंत महादेवन, जरीन खान को बजाज के खिलाफ निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि कथित तौर पर उन्हें अभी तक पूरा भुगतान नहीं किया गया था. फिल्म की रिलीज के चार साल बाद भी, अनंत को उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया और उन्होंने बिना किसी अनुबंध के उनके साथ काम किया. उनके कैमरामैन और उनकी टीम के कुछ अन्य लोगों को भी भुगतान नहीं किया गया.


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

March 02, 2025, 22:39 IST

homeentertainment

जब सलमान की अभिनेत्री का छलका दर्द, ‘निर्माता ने कम कपड़े पहनने पर बनाया दवाब

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj