This woman from Udaipur defeated age and climbed Mount Everest on her 40th birthday. – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर: 40 की उम्र में अक्सर महिलाएं शारीरिक रूप से कई तरीके की परेशानियों को झेलना शुरू कर देती हैं. लेकिन उदयपुर शहर की एक महिला ऐसी हैं जिन्होंने 40 की उम्र के पड़ाव पर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की है. हम बात कर रहे हैं उदयपुर शहर की रहने वाली स्वेच्छा सिंघवी की. उन्होंने बताया कि जब उनका 40वां जन्मदिन आया तो उन्होंने कुछ अलग करने की सोची इसी के चलते उन्होंने एवरेस्ट बेस कैंप तक चढ़ाई करके एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने पहली बार 8 अप्रैल से 19 अप्रैल को माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप की 5364 किलोमीटर ऊंचाई को पार किया, जिसमें 16 लोगों का ग्रुप शामिल था.
स्वेच्छा सिंघवी ने बताया कि एक महिला को 40 की उम्र में आते ही कई तरह के पड़ावों से गुजरना पड़ता है. इसमें बच्चे को जन्म देना, अपना करियर को सेट करना, समाज की जिम्मेदारियों को पार करना होता है. ऐसे में जब उनके दोस्त कुछ अलग करते थे तो उनके मन में भी आता है कि वह भी अपनी लाइफ में कुछ ख़ास करें इसलिए उन्होंने एवरेस्ट बेस कैंप तक चढ़ाई का मन बना लिया और इसके बाद उन्होंने 12 दिनों में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की.
यह भी पढ़ें- सिर्फ गर्मियों में मिलता है ये फल, फिर हो जाता है गायब, विटामिन, पोटेशियम, फाइबर से भरपूर
1 साल तक की कड़ी मेहनत के बाद सपना हुआ पूरा
स्वेच्छा सिंघवी ने बताया कि जब मन में ठान लिया कि एवरेस्ट फतह करना है तो इसके लिए मेहनत शुरू कर दी. उदयपुर में 14वीं मंजिल पर उनका मकान है ऐसे में मैं 5 से 7 बार सीढ़ियां उतरती चढ़ती थी. दिन में 5 से 6 घंटो की रनिंग वर्क आउट किया करती थी. जिससे मुझे यह अचीवमेंट हासिल हो पाई. इस दौरान वह अपने ऑफिस के काम पर भी ध्यान देती थी, स्वेच्छा सिंघवी चार्टर अकाउंट है. एक मल्टीनेशनल कंपनी में डायरेक्ट टीम में शामिल है साथ ही उनके दो बच्चे भी हैं.
नोट- कितनी ही कहानियां है हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 14:31 IST