जब शशि कपूर ने कहा, ‘जीनत अमान मूंगफली के लिए अभिनय नहीं कर सकतीं…’ शबाना आजमी के लुक्स पर कही थी ये बात

Last Updated:March 24, 2025, 04:01 IST
दिग्गज अभिनेता शशि कपूर ने एक बार जीनत अमान और शबाना आजमी के साथ कई फिल्मों में काम किया है. फिर भी उन्होंने दोनों ही को-स्टार पर तंज भी कसे थे.
नई दिल्लीः गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता शशि कपूर अपनी आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस और बेहतरीन लुक्स के लिए जाने जाते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिवंगत अभिनेता अपनी बातों को लेकर कभी संकोच नहीं करते थे और वे काफी बेबाक किस्म के इंसान थे. जीनत अमान और शबाना आजमी जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम करने के बावजूद, उन्होंने एक बार उन पर कटाक्ष किया था.
1975 में फिल्मफेयर के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, शशि कपूर को जीनत अमान और शबाना आजमी पर की गई उनकी प्रतिक्रिया की याद दिलाई गई थी. इस पर, दीवार अभिनेता ने कहा कि वो अक्सर बिना सोचे-समझे जो कुछ भी उनके दिमाग में आता है, बोल देते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने जीनत को उसके मुंह पर यह बात कही थी. हां! मैंने उससे कहा कि वो एक अच्छी दिखने वाली महिला है, लेकिन वो मूंगफली के लिए अभिनय नहीं कर सकती. तो इसमें इतनी बड़ी बात क्या है?’
जानकारी के लिए बता दें कि शशि कपूर ने जीनत के साथ सत्यम शिवम सुंदरम, रोटी कपड़ा और मकान, चोरी मेरा काम, हीरालाल पन्नालाल, वकील बाबू और अन्य फिल्मों में काम किया है. दूसरी ओर, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने शबाना आजमी से कहा था कि वह बहुत अच्छी दिखने वाली महिला नहीं हैं. शशि कपूर ने कहा, ‘मैंने शबाना से कहा था कि वो बहुत अच्छी दिखने वाली महिला नहीं हैं, लेकिन वो एक बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं. मैं जो महसूस करता हूं, वही कहता हूं, इसलिए लोग मुझे पसंद नहीं करते, वे ऐसा कह सकते हैं, यह सब उनकी राय का मामला है.’
शबाना आजमी और शशि कपूर ने फकीरा, हीरा और पत्थर, जुनून, यादों की जंजीर और ऊंची नीची बीच जैसी कुछ सफल फिल्मों में भी साथ काम किया. उसी इंटरव्यू में, कभी-कभी अभिनेता ने कबूल किया कि उन्हें अपने फिल्मी करियर में अपनी पूरी क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिला. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इंडस्ट्री में किसी में भी उन्हें कुछ अलग ऑफर करने की हिम्मत नहीं थी.
शशि कपूर ने कहा, ‘अगर मुझे सिर्फ़ यही काम दिया जाए तो मैं क्या कर सकता हूं. मैं हिंदी, अंग्रेज़ी में अच्छी फ़िल्में बनाना चाहता हूं, लेकिन जोखिम उठाने की हिम्मत किसमें है. मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने कोई अच्छी भूमिका नहीं की है, लेकिन निश्चित रूप से, मैं और भी बहुत कुछ कर सकता था और अगर मुझे मौका मिले तो मैं अभी भी कर सकता हूं. वास्तव में, कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या मैं वह कर पाऊँगा जो मैंने एक छोटे लड़के के रूप में शुरू किया था. मैंने अपने पिता, अपने भाई और भारतीय सिनेमा के सभी अग्रदूतों को देखा और उस कंपनी में चला गया.’ हालांकि, अभिनेता की शक्तिशाली विरासत को आज भी सराहा और मनाया जाता है. 4 दिसंबर, 2017 को उनका निधन हो गया.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 24, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
जब शशि कपूर ने कहा, ‘जीनत अमान मूंगफली के लिए अभिनय नहीं कर सकतीं…’