Rajasthan
when stopped, five people were bitten by a pit bull | … रोका तो पांच लोगों को पिटबुल से कटवाया

जयपुरPublished: Dec 29, 2023 01:16:23 am
– वैशाली नगर के नेमीसागर कॉलोनी की घटना
– सड़क पर जगह-जगह खून के छींटे बिखरे
… रोका तो पांच लोगों को पिटबुल से कटवाया
वैशाली नगर की नेमीसागर कॉलोनी में गुरुवार रात को एक कुत्ते को सड़क पर मल कराने से रोकना एक महिला को भारी पड़ गया। कुत्ते के मालिक ने पालतू पिटबुल नस्ल के कुत्ते से महिला ओम कंवर को कटवा दिया। महिला को बचाने के आए चार लोगों को पिटबुल ने हमला कर घायल कर दिया।