शक्ति कपूर के साथ काम करने वाला वो विलेन, हीरो बना तो टूट गए दांत, बॉलीवुड पर 20 साल किया राज! – jackie shroff meenakshi sheshadri first movie Hero directed by subhash ghai Lambi Judai song sung by pakistani singer Reshma film turn blockbuster

Last Updated:December 09, 2025, 13:40 IST
Bollywood Blockbuster Movie : पाकिस्तान की फॉक सिंगर राज कपूर के यहां पर किसी फंक्शन में हिस्सा लेने आई थीं. एक फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने उनका एक गाना सुना तो मन ही मन उस गाने को अपनी फिल्म में लेने का मन बनाया. उन्होंने पाकिस्तानी फॉक सिंगर को मना लिया. महबूब स्टूडियो में बिना किसी म्यूजिक के गाना रिकॉर्ड किया जाएगा. उन्होंने जमीन पर बैठकर पूरा गाना गया. इस गाने को जिस फिल्म में इस्तेमाल किया गया , वह मूवी जब सिनेमाघर में आई तो ब्लॉकबस्टर निकली. फिल्म ने इतिहास ही रच दिया. बॉलीवुड को दो नए सितारे मिले. यह फिल्म कौन सी थी, वो पाकिस्तानी फॉक सिंगर कौन थीं, आइये जानते हैं…
बॉलीवुड की कई फिल्में पाकिस्तानी सिंगर ने अपनी आवाज दी है. बॉलीवुड की कई फिल्मों के गाने पाकिस्तान से इंस्पायर्ड भी हैं. पाकिस्तान की फॉक सिंगर रेशमा राजकपूर के यहां प्रेम रोग फिल्म की सक्सेस पार्टी में हिस्सा लेने आई थीं. इस महफिल में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सुभाष घई भी मौजूद थे. इस दौरान रेशमा ने दो गाने सुनाए. एक गाना था : ‘अंखियों को रहने दो..’ और दूसरा गाना था ‘लंबी जुदाई’. घई को दूसरा गाना बहुत पसंद आया. रेशमा दिलीप कुमार के घर पर ठहरी हुई थें. घई उनसे मिलने पहुंचे. उनसे ‘लंबी जुदाई’ गाना रिकॉर्ड करवाया. यह सॉन्ग हिंदी सिनेमा के इतिहास का आईकॉनिक सॉन्ग माना जाता है. यह फिल्म 1983 में आई थी. नाम था हीरो : यह फिल्म जैकी श्रॉफ की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि भी लीड रोल में थीं.

हीरो फिल्म के बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है. पहले यह फिल्म संगीत के नाम से बन रही थी. सुभाष घई कमल हसन को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन बात नहीं बनी. 8 माह का टाइम बर्बाद हुआ. उन्हीं दिनों जैकी श्रॉफ मॉडलिंग कर रहे थे. वो सुभाष घई से मिलने पहुंचे. घई ने जैकी श्रॉफ को लेकर फिल्म बनाने का फैसला किया. जैकी की सच्चाई से घई बहुत प्रभावित हुए. जैकी ने बताया कि उन्होंने देवानंद की फिल्म स्वामी दादा में शक्ति कपूर के साथ विलेन का रोल किया है.

सुभाष घई ने फीमेल लीड के लिए मीनाक्षी शेषाद्रि को फाइनल किया. हीरो फिल्म 16 दिसंबर 1983 को रिलीज हुई थी. जैकी श्रॉफ के अलावा, अमरीश पुरी, संजीव कुमार, शम्मी कपूर, शक्ति कपूर, मदन पुरी अहम भूमिकाओं में थे. यह फिल्म जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई. दोनों रातोंरात स्टार बन गए.
Add as Preferred Source on Google

मीनाक्षी शेषाद्रि ने इससे पहले मनोज कुमार की फिल्म ‘पेंटर बाबू’ में काम किया था. इसमें मनोज कुमार ने अपने भाई को लॉन्च किया था. यह फिल्म भी 1983 में ही आई थी लेकिन फ्लॉप गई थी. मनोज कुमार ने ही मीनाक्षी शेषाद्रि को स्क्रीन नाम दिया. उनका वास्तविक नाम शशिकला शेषाद्रि है. 17 साल की उम्र में 1981 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. हीरो फिल्म की सफलता ने उनकी तकदीर हीरो फिल्म ने हमेशा हमेशा के लिए बदल दी.

फिल्म में म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का था. यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी. गीतकार आनंद बख्शी थे. फिल्म का म्यूजिक आज भी उतना ही सदाबहार है. फिल्म के पॉप्युलर गानों में ‘डिंग डॉन्ग..’, ‘लंबी जुदाई’, ‘निंदिया से जागी बहार, ऐसा मौसम देखा पहली बार…’, ‘प्यार करने वाले कभी डरते नहीं’ और ‘तू मेरा हीरो है..’ शामिल हैं. सभी गाने सुपरहिट थे. फिल्म की सफलता की बड़ी वजह म्यूजिक ही रहा.

यह फिल्म अनुराधा पौडवाल के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई. दरअसल, ‘मैं तेरी जानू हूं, तू मेरा हीरो है..’ गाना अनुराधा पौडवाल ने लता मंगेशकर के लिए डब किया था. यानी इस गाने को सुनकर लता मंगेशकर को गाना रिकॉर्ड करना था. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने सुभाष घई से नई हीरोइन के लिए नई आवाज रखने की बात कही. घई को यह आइडिया पसंद आया. यह गाना बहुत पॉप्युलर हुआ. अनुराधा पौडवाल के करियर को नई उड़ान मिली.

फिल्म में जैकी श्रॉफ का नाम जैकी दादा था. 2017 में एक इंटरव्यू में घई ने बताया था कि जैकी श्रॉफ सुपरस्टार देवानंद के फैन थे. उन्हीं के जैसे डायलॉग बोलते थे. मैंने उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा का स्टाइल अपनाने के लिए कहा. फिल्म में विलेन बने माणिक ईरानी के किरदार का नाम ‘बिल्ला’ रखा गया. यहां से उनका नाम बिल्ला पड़ गया.

फिल्म में बजने वाली बांसुरी की धुन आज भी पॉप्युलर है. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने यह धुन पियानो में तैयार की थी. रिकॉर्डिंग के दौरान पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने इसे बजाया था. फिल्म में यह धुन बहुत बार सुनाई देती है. फिल्म में धुन की कहानी पिरोई गई. इस धुन का इस्तेमाल जैकी श्रॉफ के बेटे की फिल्म ‘हीरोपंती’ में भी किया गया.

हीरो फिल्म को 75% ओपनिंग मिली थी. हीरो नया था. पूरे दो हफ्ते तक फिल्म को रफ्तार नहीं मिली. इसके बाद हालात तेजी से हालात बदले. फिल्म ने अपनी पकड़ बनाई. फिल्म का बजट कहीं पर सवा करोड़ तो कहीं पर डेढ़ करोड़ बताया जाता है. मूवी ने 6 करोड़ का कलेक्शन किया था. नेट प्रॉफिस कमाने के मामले में यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 09, 2025, 12:46 IST
homeentertainment
भारत घूमने आई थीं पाक सिंगर, प्रोड्यूसर ने गंवाया गाना, फिल्म ने रचा इतिहास



