पाली में अचानक गिरी पानी की बड़ी टंकी, सच्चाई पता चली तो लोगों ने ली राहत की सांस

Last Updated:April 29, 2025, 23:38 IST
Pali news today hindi: कई बार आपने देखा होगा कि कोई पुल दिखने में ठीक ठाक है लेकिन, उस पर आवाजाही रोक दी गई है या कम कर दी गई है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि वह अपनी लाइफ पूरी कर चुके होते हैं. इसी तरह…..X
title=ब्लास्टिंग कर जलदाय विभाग ने गिराई टंकी
/>
ब्लास्टिंग कर जलदाय विभाग ने गिराई टंकी
पाली: राजस्थान के पाली जिले में आने वाले देसूरी क्षेत्र में अचानक से जलदाय विभाग की पानी की टंकी गिर गई. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई कि अचानक से यह क्या हो गया. बाद में जब पता चला कि यह टंकी जलदाय विभाग ने स्वयं गिराई है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. दरअसल, यह टंकी 45 साल पुरानी हो चुकी थी और यह कभी भी गिर सकती थी और बड़े दुर्घटना का कारण बन सकती थी. इसमें काफी लोगों की जान भी जा सकती थी. उसी को ध्यान में रखते हुए देसूरी के घाणेराव चामुंडा कॉलोनी में इस टंकी को गिराने का काम किया गया.
टंकी को गिराने के लिए जलदाय विभाग को काफी मशक्कत भी करनी पडी. 15 मिनट तक आस-पास पूरी तरह से आवाजाही को बंद करवाई गई. जलदाय विभाग ने देसूरी के घाणेराव चामुंडा कॉलोनी में स्थित 45 साल पुरानी पानी की टंकी को नियंत्रित ब्लास्ट से गिराया. सुरक्षा के मद्देनजर टंकी को गिराने से पहले आसपास के मकानों को खाली करा लिया गया. घाणेराव-देसूरी मार्ग को 15 मिनट के लिए बंद कर दिया गया ताकि कोई भी यहां से गुजर नहीं पाए और लोगों को किसी तरह का नुकसान न हो.
2 सेकेंड में ढ़ह गई 45 साल पुरानी यह टंकीजलदाय विभाग ने टंकी की जर्जर स्थिति को देखते हुए इसे गिराने का निर्णय लिया. ब्लास्ट के बाद टंकी मात्र 2 सेकेंड में ढह गई और मलबे का ढ़ेर बन गई. स्थानीय ग्रामीणों ने इस पूरी प्रक्रिया को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. टंकी गिराने का काम सुरक्षित तरीके से संपन्न हुआ और किसी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हर कोई एक बार तो इस वीडियो को देखकर डर गया कि कहीं पर टंकी गिर गई है. बाद में पता चला कि यह काफी पुरानी हो चुकी थी जिसे जलदाय विभाग ने खुद गिराया गया है.
First Published :
April 29, 2025, 23:38 IST
homerajasthan
पाली में गिरी पानी की बड़ी टंकी, सच्चाई पता चली तो लोगों ने ली राहत की सांस