कुशा कपिला के तलाक का कॉमेडियन ने सरेआम उड़ाया था मजाक, तो एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम
नई दिल्ली. एक्ट्रेस कुशा कपिला और कॉमेडियन समय रैना के बीच का विवाद जग-जाहिर है. एक कॉमेडी शो के बाद दोनों के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि उन्होंने बात करना भी बंद कर दिया. एक्ट्रेस कुशा कपिला ने कॉमेडियन को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया हैं. इस बात का खुलासा समय ने हाल ही में किया है. उन्होंने बताया कि पिछले कॉमेडी शो के बाद से एक्ट्रेस ने उन्हें ब्लॉक कर रखा है.
दरअसल, समय रैना ने अपने फैंस से पूछा था कि वो किसके साथ शो करें जिसपर एक फैन ने कुशा के नाम का सुझाव दिया. समय ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि एक्ट्रेस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर रखा है जिस वजह से वो उन्हें टैग नहीं कर सकते.
दोनों को होना पड़ा था ट्रोलबता दें, समय रैना ने कुशा कपिला के तलाक के बारे में और उनकी निजी जिंदगी के बारे में सबके सामने खूब मजाक उड़ाया था. इसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. समय को उनके जोक के लिए और कुशा को इन जोक का बर्दाश्त करने के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था.
कुशा कपिला ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्हें पहले से इन जोक्स के बारे में नहीं पता था और न ही वो इस तरह के मजाक को बढ़ावा देती हैं. लेकिल वो शो पर बस इसलिए चुप थीं क्योंकि वो कोई तमाशा नहीं करना चाहती हैं.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 13:30 IST