Rajasthan
5th Board Exam Result: Education Minister’s home district | 5वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम: शिक्षा मंत्री का गृह जिला 30वें स्थान पर, जानें जयपुर रहा कौनसे नंबर पर
जयपुरPublished: Jun 01, 2023 09:17:34 pm
पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। इसमें शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का गृह जिला बीकानेर तीसवें स्थान पर रहा है। वहीं जयपुर जिला 25वें नंबर पर रहा। उदयपुर जिला अव्वल रहा है।
5वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम: शिक्षा मंत्री का गृह जिला 30वें स्थान पर, जानें जयपुर रहा कौनसे नंबर पर
जयपुर। पांचवीं बोर्ड परीक्षा (5th board exam) का परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। इसमें शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला (Education Minister Dr. BD Kalla) का गृह जिला बीकानेर तीसवें स्थान पर रहा है। वहीं जयपुर जिला 25वें नंबर पर रहा। उदयपुर जिला अव्वल रहा है। वहीं धौलपुर जिले सबसे पीछे रहते हुए 33वें नंबर पर आया है। यानी सबसे अंतिम स्थान पर। उदयपुर का परिणाम 98.71 प्रतिशत रहा है।