बेटी ने किया प्यार तो नफरत की आग में सुलग उठा परिवार, मौत के घाट उतारकर सजा दी चिता, पुलिस ने जलते शव को उठाया
झालावाड़. झालावाड़ और बारां जिले में ऑनर किलिंग का बड़ा मामला सामने आया है. यहां बेटी के प्रेम विवाह से नाराज उसके परिजनों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. परिजन बेटी को बारां जिले के हरनावदा कस्बे से उठाकर लाए थे. फिर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद गुपचुप तरीके से झालावाड़ जिले में जावर थाना इलाके में उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे. इसी दौरान बारां पुलिस की सूचना पर झालावाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पूरी तरह जलने से पहले ही चिता में पानी डालकर बाहर निकाल लिया. हालांकि उस समय तक शव करीब 80 फीसदी से ज्यादा जल चुका था.
पुलिस की अनुसार झालावाड़ जिले के जावर थाना इलाके की रहने वाली शिमला कुशवाहा ने करीब 1 साल पहले अपने गांव के ही रहने वाले रवि भील से परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. उसके बाद यह जोड़ा घर वालों से दूर मध्यप्रदेश में रह रहा था. गुरुवार को शिमला और रवि बारां जिले के हरनावदाशाहजी सेंट्रल बैंक में रुपये निकलवाने आए थे. इसकी भनक शिमला के परिजनों को लग गई.
परिजनों ने बैंक से किया बेटी का अपहरणइस पर वे वहां पहुंच गए. उन्होंने बैंक से शिमला का अपहरण कर लिया और अपने साथ बाइक पर बिठाकर ले गए. बाद में महिला के पति ने हरनावदाशाहजी थाने में पहुंचकर घटना की सूचना दी. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के पिता कजोड़ीलाल, उसके साथी मेघराज, मांगीलाल और एक महिला बैंक आए थे. वे उसकी पत्नी को जबर्दस्ती उठा ले गये हैं. लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर गंभीरता नहीं दिखाई.
पुलिस को देखकर परिजन मौके से फरार हो गएकुछ समय बाद रवि को सूचना मिली कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. उसके बाद उसने थाने पर पहुंचे डीएसपी को पूरी घटना की जानकारी दी. फिर हरनावदा पुलिस हरकत में आई और मामले की जानकारी झालावाड़ जिले की जावर थाना पुलिस को दी. बारां पुलिस की सूचना पर जावर पुलिस सक्रिय हुई और इलाके के शमशान घाट पहुंची. वहां पुलिस को देखकर मृतका के परिजन मौके से फरार हो गए.
बारां और झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक पहुंचेबाद में पुलिस ने चिता पर पानी डालकर उसे बुझाया और शिमला का अधजला शव बरामद किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बारां एसपी और झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल हरनावदा थाना पुलिस जावर पुलिस के सहयोग से आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है. शिमला की हत्या कहां की गई थी इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
Tags: Honour killing, Jhalawar news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 09:44 IST