Health

First Monkeypox Case in Maharashtra Know Symptoms and Prevention Tips | महाराष्ट्र में मंकीपॉक्स का पहला केस मिला | मंकीपॉक्स से बचने के 5 आसान तरीके

Last Updated:October 14, 2025, 14:19 IST

Monkeypox in Maharashtra: महाराष्ट्र के धुले में एक व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है. अधिकारियों की मानें तो यह व्यक्ति हाल ही में दुबई से लौटा था. उसे आइसोलेट कर दिया गया है और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.

ख़बरें फटाफट

महाराष्ट्र में मिला मंकीपॉक्स का पहला केस, जानें इस बीमारी से बचने के तरीकेमंकीपॉक्स से बचने के लिए संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाएं.

Tips To Prevent Monkeypox: महाराष्ट्र में मंकीपॉक्स का मामला मिलने से हड़कंप मच गया है. यहां के धुले जिले के सरकारी अस्पताल में एक व्यक्ति इलाज कराने आया था. जब उसकी जांच की गई, तो वह मंकीपॉक्स से संक्रमित मिला. इसके बाद उसे आनन-फानन में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया और उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक वह व्यक्ति पिछले 4 साल से दुबई में रह रहा था और 2 अक्टूबर को ही वापस आया है. तबीयत खराब होने के बाद वह धुले के सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां जांच में उसके संक्रमित होने की बात सामने आई है. महाराष्ट्र में मंकीपॉक्स का यह पहला मामला है, लेकिन भारत में अब तक इसके कुल 35 मामले मिल चुके हैं.

मंकीपॉक्स क्या है और कैसे फैलता है?
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट और सीनियर फिजीशियन डॉक्टर अनिल बंसल ने को बताया कि मंकीपॉक्स एक वायरल संक्रमण है, जो मंकीपॉक्स वायरस से फैलता है. यह एक संक्रामक बीमारी है, जो इंसान और जानवरों दोनों को प्रभावित कर सकती है. इसके लक्षण चेचक से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इसकी सीवियरिटी कम होती है. यह वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में निकट संपर्क से फैल सकता है. अगर आप मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति की त्वचा के संपर्क में आएं, तो यह इंफेक्शन फैल सकता है. संक्रमित व्यक्ति के कपड़े या बिस्तर का इस्तेमाल करने से भी आप इसकी चपेट में आ सकते हैं. इसके अलावा संक्रमित जानवरों से संपर्क भी इस वायरस को फैलाता है.मंकीपॉक्स के क्या होते हैं लक्षण?

डॉक्टर ने बताया कि मंकीपॉक्स से संक्रमित होने पर लोगों को सिरदर्द, बुखार, मसल्स में दर्द, थकान, कमजोरी, लिम्फ नोड्स में सूजन जैसे लक्षण नजर आते हैं. इसकी वजह से शरीर पर दाने या चकत्ते हो जाते हैं, जो बाद में फफोले बन जाते हैं. मंकीपॉक्स तेजी से फैलने वाला वायरस है और कई देशों में इसका काफी कहर देखने को मिला है. भारत में अभी स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन इससे बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. मंकीपॉक्स का शिकार होने पर भी लक्षणों के आधार पर इलाज किया जाता है. अगर किसी को इस तरह के लक्षण दिखें, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलकर जांच करानी चाहिए.

मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या करें?

डॉक्टर बंसल ने बताया कि मंकीपॉक्स से बचने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. विदेश से आने वाले लोगों के निकट संपर्क में आने से बचें. संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और बार-बार हाथ धोएं. संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, तौलिया या बिस्तर का इस्तेमाल न करें. बुखार या अन्य लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. अगर विदेश यात्रा के बाद कोई भी लक्षण दिखे तो खुद को आइसोलेट करें और जांच करवाएं. इसके अलावा डॉक्टर की सलाह पर मंकीपॉक्स से बचने के लिए वैक्सीन भी लगवा सकते हैं.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 14, 2025, 14:19 IST

homelifestyle

महाराष्ट्र में मिला मंकीपॉक्स का पहला केस, जानें इस बीमारी से बचने के तरीके

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj