जब ‘धरती के भगवान’ ही लेने लगे रिश्वत… SMS अस्पताल में HoD डॉक्टर का बड़ा कारनामा, ACB ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार!

Last Updated:October 10, 2025, 12:01 IST
Jaipur News: SMS मेडिकल कॉलेज के डॉ. मनीष अग्रवाल को एसीबी ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. अस्पताल प्रशासन और जनता में हलचल, भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई.
ख़बरें फटाफट
SMS मेडिकल कॉलेज के डॉ. मनीष अग्रवाल 1 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक सीनियर डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. मामला SMS मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल से जुड़ा है, जहां न्यूरोसर्जरी विभाग के HoD और एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मनीष अग्रवाल पर घूस लेने का आरोप लगा है.
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. मनीष ने न्यूरोसर्जरी विभाग में इस्तेमाल होने वाले ब्रेन कॉइल सप्लायर से 12.50 लाख रुपये का बिल पास कराने के एवज में 1 लाख रुपये की घूस मांगी. रिश्वत लेने का मामला बिलों पर काउंटर सिग्नेचर कराने से जुड़ा था. एसीबी ने इस पूरी कार्रवाई को बारीकी से मॉनिटर किया और घूस लेते हुए डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया.
एसीबी ने बताया कार्रवाई सफल रहीएसीबी के ASP संदीप सारस्वत ने बताया कि कार्रवाई के दौरान ट्रैप सफल रही और आरोपी सीनियर डॉक्टर के खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि डॉ. मनीष अग्रवाल का पद और अधिकार देखते हुए इस प्रकार की कार्रवाई करना जरूरी था ताकि मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके.
अस्पताल प्रशासन और आम जनता की प्रतिक्रियाइस कार्रवाई के बाद अस्पताल प्रशासन में हलचल मची हुई है. कर्मचारी और सप्लायर इस मामले पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. वहीं, आम जनता और मरीजों के लिए यह घटना एक चेतावनी भी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. एसीबी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी नियमित तौर पर की जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर रिश्वत और गलत प्रथाओं को रोका जा सके.
व्यवस्था और पारदर्शिता पर सवालइस घटना ने SMS मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से व्यवस्था और पारदर्शिता पर चर्चा छेड़ दी है. अस्पताल प्रशासन और सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. अब यह देखना बाकी है कि डॉक्टर के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया कितनी तेज और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ती है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 04:19 IST
homerajasthan
जब ‘धरती के भगवान’ ही लेने लगे रिश्वत… SMS अस्पताल में HoD का कारनामा उजागर!



