जब सास को पेड़ से बांधने लगी बहू! सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश, देखें Viral Video

Last Updated:April 23, 2025, 18:06 IST
राजस्थान के जालोर में 63 वर्षीय विधवा महिला को बहू और देवर ने पेड़ से जंजीरों में बांध दिया. देवी-प्रकोप का बहाना बनाकर अमानवीयता दिखाई गई. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने महिला को छुड़ाया.X
भीनमाल में इंसानियत शर्मसार,63 वर्षीय बुजुर्ग सास को बहू ने पेड़ से बांधा….
सोनाली भाटी/जालौर- जालोर जिले के भीनमाल क्षेत्र से सामने आई यह घटना न सिर्फ रोंगटे खड़े कर देने वाली है, बल्कि सामाजिक चेतना को झकझोरने वाली भी है. मिंडावास गांव की 63 वर्षीय विधवा पारू देवी को बहू और देवर ने पेड़ से जंजीरों में जकड़ दिया. बहाना बनाया गया कि उन पर देवी का असर है.
रातभर जंजीरों में कैद रही महिलारविवार रात हुई इस अमानवीय घटना के दौरान पड़ोसियों ने आवाजें सुनीं और जब फोन पर पूछताछ की गई, तो जवाब मिला “उस पर देवी का असर है.” लेकिन जब सोमवार सुबह पड़ोसी अमरदान ने पुलिस को सूचना दी, तो सच्चाई सामने आई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को मुक्त करवाया और बहू सीता को हिरासत में लिया.
तीन दिन से नहीं दी रोटी, मारपीट का भी आरोपवीडियो में पारू देवी रोते हुए कहती हैं कि बहू ने उनसे मारपीट की और पिछले तीन दिन से खाना तक नहीं दिया गया. उनकी आंखों में डर और शरीर पर चोटें, इस बर्बरता की गवाही दे रही थी. पारू देवी के बेटे मुंबई में काम करते हैं, घर में केवल बहू सीता ही उनके साथ रहती है.
सोशल मीडिया पर उठी इंसाफ की मांगयह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. हर तरफ से इंसाफ की मांग उठ रही है. लोग पूछ रहे हैं क्या हम इतने संवेदनहीन हो गए हैं कि बुजुर्गों के साथ ऐसा बर्ताव करें?
पुलिस कार्रवाई जारी, समाज को आत्ममंथन की जरूरतफिलहाल बहू सीता से पूछताछ जारी है और देवर की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह मामला सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि उस सोच का प्रतिनिधित्व करता है जो बुजुर्गों को बोझ समझने लगी है.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 18:06 IST
homerajasthan
जब सास को पेड़ से बांधने लगी बहू! सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश, देखें Video