जब न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने चैपियंस ट्र्रॉफी का PM मोदी के सामने किया जिक्र, हंसने लगे सब

Humorous Style of New Zealand Prime Minister: भारतीय क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत चर्चा का विषय बनी हुई है, खासकर जब न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने इस जीत पर मजेदार टिप्पणी की. 17 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान लक्सन ने कहा कि वह जानबूझकर भारत की जीत का जिक्र नहीं कर रहे हैं ताकि कोई कूटनीतिक विवाद न हो. उन्होंने मजाक में कहा कि वह पीएम मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने न्यूजीलैंड की हार का जिक्र नहीं किया, और उन्होंने भी भारत में न्यूजीलैंड की टेस्ट जीत का जिक्र नहीं किया.
हालांकि, लक्सन ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए उन्हें विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक बताया. उन्होंने स्वीकार किया कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड की हार से उन्हें और उनके देशवासियों को निराशा हुई, लेकिन उन्होंने बड़े दिल से भारतीय टीम को बधाई दी. यह घटना दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर दोस्ताना प्रतिद्वंद्विता को दर्शाती है.