…जब हाथी के ऊपर रखा गया पवित्र संविधान, नरेंद्र मोदी चले पैदल, 2010 में गुजरात का वो दिलचस्प किस्सा

नई दिल्ली. ‘संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां गलतियों के लिए कांग्रेस को कोसा, वहीं बताया कि किस तरह उन्होंने संविधान का मान रखा. वो संविधान लागू होने का 60वां साल था, तब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. उन्होंने भव्य ‘संविधान गौरव यात्रा’ निकाली और खुद पैदल चलते हुए उसकी अगुवाई की. मोदी आर्काइव की तरफ से ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है.
पोस्ट में लिखा गया, “जब भारत ने अपने संविधान के 60 साल पूरे किए, गुजरात एक ऐतिहासिक उत्सव का गवाह बना – ऐसा उत्सव जो भारत में पहले कभी नहीं देखा गया था! 2010 में, पहली बार, संविधान के पवित्र ‘ग्रंथ’ को एक भव्य हाथी के ऊपर रखा गया, और एक भव्य ‘संविधान गौरव यात्रा’ निकाली गई. इस अद्वितीय जुलूस की अगुवाई उस वक्त के गुजरात के मुख्यमंत्री ने किया, जो संविधान की प्रतिकृति के नीचे पैदल चल रहे थे. वह नेता और कोई नहीं, बल्कि वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र थे.”
When India marked 60 years of its Constitution, Gujarat witnessed a historic celebration—a celebration never seen in India before!
In 2010, for the first time, the sacred ‘granth’ of the Constitution was placed atop a grand elephant, and a grand ‘Samvidhan Gaurav Yatra’ was… pic.twitter.com/Zez292diGV
— Modi Archive (@modiarchive) December 14, 2024