Rajasthan

When the shadow of parents was lifted, the family abandoned them because of their height – News18 हिंदी

करौली : करौली के गजानंद बैरवा जिनकी हाइट पौने तीन फुट है और इनकी उम्र 35 साल है. इनका वजन तकरीबन 25 किलो है. ये 35 साल की उम्र में भी एक पांच साल के बच्चे से भी छोटे दिखते हैं. यह शारीरिक कमजोरी उन्हें जन्म से ही है. इसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना बचपन से अब तक करना पड़ रहा है. अब तो नौबत यहां तक आ गई है कि अपनों ने भी गजानंद का साथ छोड़ दिया है. माता-पिता के गुजरने के बाद उनके भाइयों ने भी गजानंद को अकेले ही इस दुनिया में छोड़ दिया है.

खास बात यह है कि 35 की उम्र में भी हूबहू एक बच्चे जैसे दिखाई देने वाले गजानंद की दोस्ती के किस्से बेहद खास हैं. छोटे से कद वाले व्यक्ति की दोस्ती बड़े-बड़े कद वाले लोगों से देखकर हर व्यक्ति दंग-सा रह जाता है. वैसे तो इस जमाने में अधिकांश लोग दोस्ती करना अपनी बराबरी में पसंद करते हैं. लेकिन गजानंद की गहरी दोस्ती में यह बात बिल्कुल झूठी साबित होती है.

गजब की है दोस्ती
राजस्थान के सीनियर चर्चित IAS नीरज के. पवन भी उनके खास दोस्तों में से एक हैं. आए दिन आपस में यह दोनों वीडियो कॉल के जरिए गुफ्तगू करते भी नजर आते हैं. दिल की इस दोस्ती का खुलासा स्वयं गजानंद ने लोकल 18 के साथ खास बातचीत और लोकल 18 के कॉल पर IPS नीरज के. पवन ने किया है. इसके अलावा इस दुनिया में गजानंद के और भी कई सच्चे दोस्त हैं. जो गजानंद का हमेशा ख्याल रखते हैं. यहां तक कि उनके कई दोस्त तो ऐसे हैं जो गजानंद को एक बच्चे की भांति गोदी में चिपका- कर रखते हैं.

अकेले ही रहते हैं गजानंद
लोकल 18 से खास बातचीत में गजानंद ने बताया कि मैं करौली के करसाई गांव का हूं. मैं अब घर पर अकेला ही रहता हूं. मेरे मां-बाप गुजर चुके हैं. मेरी उम्र 35 साल हो गई है. गजानन्द ने कहा कि अब इस दुनिया में मेरा कोई है तो वह है मेरे यार – दोस्त. दोस्त ही मेरी जरूरतों के साथ मेरा ख्याल रखते हैं. पौने 3 फुट का कद रखने वाले गजानंद के इस दुनिया में कई जिगरी दोस्त ऐसे हैं जो उन पर जान तक लुटाते हैं.

गजानंद को करौली में लोग मजाकिया अंदाज में प्यार से सरपंच साहब और वकील साहब कहकर बुलाते हैं. एक खास बात यह है कि उनके अधिकांश दोस्त उनसे छोटी उम्र के और बड़े कद वाले हैं. जो गजानंद को देखते ही हाथ मिलाने के लिए नीचे झुक जाते हैं. उनके कई करीबी दोस्तों ऐसे हैं जो उन्हें गोद में भी रखते हैं.

कद छोटा रहने के कारण भाइयों ने छोड़ा साथ
गजानंद के एक करीबी मित्र रवि पाराशर ने बताया कि गजानंद को मैं 2 साल से जानता हूं. 2 साल पहले इनसे मेरी मुलाकात हुई थी. यह बहुत ही अच्छे आदमी है. यह अब हमारे पास ही मासलपुर चुंगी नाके पर साथ ही रहते हैं. पाराशर ने बताया कि इनका परिवार भी है. माता-पिता इनके गुजर चुके हैं. इनके तीन भाई भी हैं. जिनकी शादी हो चुकी है. लेकिन गजानंद जी का कद छोटा होने के कारण भाई भी इनका सपोर्ट नहीं करते हैं इसलिए यह भाइयों के साथ नहीं रहते हैं.

बहुत से लोग बनाते हैं मजाक
पराशर ने बताया कि शारीरिक कमजोरी की वजह से बहुत से लोग इनका मजाक भी बनाते हैं तो कई लोग इसे अच्छा व्यवहार रखते हुए हमेशा उनकी मदद के लिए भी तैयार रहते हैं. फिलहाल गजानंद एक हनुमान मंदिर पर रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. गजानंद के करीबी मित्र ने बताया कि इनके 10 से 12 मित्र ऐसे हैं. जो इनकी सभी जरूरतों को सामर्थ के अनुसार पूरी करते हैं.

नहीं मिल रही सरकारी मदद
सरकारी मदद के सवाल पर गजानंद के करीबी मित्र रवि पराशर का कहना है कि पहले इनको पेंशन मिल रही थी. यह पेंशन गजानंद के लिए आईएएस नीरज के. पवन ने करौली कलेक्टर रहते हुए शुरू करवाई थी. लेकिन, अब इनकी वह पेंशन भी बंद हो गई है और बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट नहीं लगने के कारण किसी भी प्रकार की सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है.

गजानंद के मित्रों ने राजस्थान सरकार से यह गुहार भी लगाई है कि इन्हें सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले. कई दिनों से इनकी पेंशन भी बंद है. फिंगरप्रिंट नहीं लगने के कारण इनका आधार कार्ड भी ठीक नहीं हो पा रहा है. इसके लिए उन्हें कई दिनों से भटकना भी पड़ रहा है. इसलिए हमारा तो सरकार से यह अनुरोध है कि इन्हें ज्यादा से ज्यादा सरकारी सुविधाओं का लाभ इनकी श्रेणी के अनुसार मिल सके.

Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj