Entertainment
leo-box-office-collection-leo-earned-rs-500-crore-in-8-days-defeated-t | Leo Box Office Collection: ‘लियो’ का बवंडर, 8 दिनों में कमाया 500 करोड़; ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘पठान’ का गुरूर टूटा

मुंबईPublished: Oct 26, 2023 10:27:32 pm
Leo Box Office Collection Day 8: लियो की तूफान में जवान, पठान, गदर सबके पसीने छूट गए हैं। आठवें दिन की कमाई के साथ उसने बहुत सारे लोगों को पीछे छोड़ दिया है।
Leo Box Office Collection: ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद जिस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर रौनक दिखी है, वह है थलापति विजय की ‘लियो’। 19 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 6 दिन में वर्ल्डलाइड 500 करोड़ के नजदीक पहुंच चुकी है।