When the youth of Kota fulfilled his vow, he cycled from Kota to Delhi Parliament House, reached in 7 days and cycled more than 100 kilometers every day.

कोटा:- कोटा का एक युवा बृजेश योगी ने एक मन्नत मांगी थी, जो पूरा हुआ. बृजेश योगी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के चुनाव से पूर्व वादा किया था कि अगर दोबारा से ओम बिरला लोकसभा स्पीकर बनते हैं, तो बृजेश योगी कोटा से दिल्ली संसद भवन तक साइकिल से यात्रा करते हुए जाएंगे और उनके द्वारा मांगी गई मन्नत पूरी हुई. बृजेश योगी कोटा से दिल्ली तक की यात्रा करते हुए संसद भवन पहुंचे, वहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले, जिन्होंने बृजेश योगी का माला पहनकर स्वागत भी किया.
सड़क मार्ग से तय करेंगे यात्राबृजेश योगी ने लोकल 18 को बताया कि वह एक शूटिंग प्लेयर हैं और लोकसभा चुनाव से पहले बृजेश ने एक मनोकामना मांगी और प्रण किया. उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से वादा किया था कि दोबारा से अगर लोकसभा स्पीकर बनते हैं और इतिहास रचते हैं, तो वह कोटा से दिल्ली तक की यात्रा साइकिल से सड़क मार्ग से पूरी करेंगे. वादे के मुताबिक बृजेश ने अपनी यात्रा शुरू की और कोटा से जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंचे. बृजेश को दिल्ली पहुंचने में एक हफ्ते का समय लगा. बृजेश प्रतिदिन सुबह 5:00 से रात 9, 10 बजे तक 80 से 100 किलोमीटर साइकिल चलाया करते थे और रात के समय ढाबे पर रूकते थे.
ये भी पढ़ें:- MP-Gujarat से खाटूश्याम आने वाले भक्तों के लिए मुसीबत! सड़क का हाल बेहाल, स्टेट हाईवे होने के बाद भी बदहाल स्थिति
कई दिक्कतों का करना पड़ा सामनाबृजेश ने बताया कि उन्होंने पहले कभी इतनी लंबी साइकिल यात्रा नहीं की, पहली बार ऐसा कर रहे हैं. ऐसा करने में उन्हें काफी दिक्कतें भी आई. लगातार साइकिल चलाने से बृजेश की तबीयत भी खराब हुई, लेकिन उन्होंने अपने इस प्रण को पूरा किया और कोटा से दिल्ली संसद भवन तक पहुंचे, जहां लोकसभा स्पीकर ने उन्हें माला पहनीकर स्वागत किया और बधाई दी. बृजेश ने बताया कि उन्होंने साइकिल यात्रा के माध्यम से युवाओं को संदेश भी दिया है कि आजकल के नौजवान युवा बहुत कम हैं, जो साइकिल चलाते हैं. अगर प्रतिदिन साइकिल चलाएं, तो शरीर भी फिट रहेगा और वो स्वस्थ रहेंगे.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 16:59 IST