Entertainment

बिश्नोई समाज की जब विवेक ओबरॉय ने की तरीफ, कह डाली थी ये बात, अब वायरल हो रहा VIDEO

नई दिल्ली. बॉलीवुड में सबके प्यारे और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर की रात बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये घटना उस वक्त हुई, जब वह अपने बेटे जीशान के बांद्रा में बने दफ्तर से बाहर निकले, तभी उन पर 6 गोलियां चलाई गईं, जिसमें उनकी जान चली गई. मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने ली है. माना जा रहा सलमान खान के साथ उनकी नजदीकियों की वजह से उनकी जान गई. हालांकि, एक बार फिर सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. इस घटना के बाद अब विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो एक बार फिर सुर्खियों में है. इस वीडियो में ‘साथिया’ एक्टर बिश्नाई समाज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, विवेक का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो वीडियो बहुत पुराना है. ये वीडियो तब का है, जब वह विश्नोई समाज के एक कार्यक्रम में गए थे. उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा था- ‘मैं इतना समझ गया हूं कि बिश्नोई समाज का प्यार ऐसा है कि जो एक बार पकड़ लेगा तो छोड़ेगा नहीं’.

राजस्थान में पले-बढ़े हैं विवेकविवेक ने कहा था, ‘मैं राजस्थान में पला-बढ़ा हूं. राजस्थान की मिट्टी से बहुत प्रेम है. बहुत प्यारी-प्यारी यादें हैं. दाल बाटी चूरमा, केर सांगरी यही सब खा-खाकर बड़े हुए हैं. मेरे बिश्नोई मित्र कई रहे हैं, क्लासमेट कई रहे हैं, अब तक तो ये लगता था कि बिश्नोई एक सरनेम है. लेकिन पहली बार जब मुझे पता चला कि बिश्नोई समाज क्या है तब मैं चौंक गया. ‘

अलग-अलग मिशन के लिए दे दी जानविवेक ने आगे कहा था, ‘लोगों ने बहुत अलग-अलग मिशन के लिए अपनी जान दी है, उनको सलाम, लेकिन पेड़ों को बचाने के लिए जो बिश्नोई समाज का बलिदान है उससे ऊंचा कोई बलिदान शायद दुनिया में नहीं. हमने जब अमृता देवी की कहानी पढ़ी, आंखों में आंसू आ गए. वो, उनकी बेटियां जिस तरीके से उनका बलिदान आज भी याद किया जाता है, इस पर फिल्म बनानी चाहिए’

Vivek Oberoi praising Bishnoi

Ab Savlon bhai ka kya hoga pic.twitter.com/rjQJAUgCm2

— Sunanda Roy (@SaffronSunanda) October 14, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj