सैन डिएगो ओपन के सेमीफाइनल में जेसिका पेगुला के सामने मार्ता कोस्तयुक | Jessica Pegula Vs Marta Kostyuk in San Diego Semifinal

एम्मा नवारो और कैटी बोल्टर में भिड़ंत: तीसरी वरीय अमरीका की एम्मा नवारो ने विश्व रैंकिंग में 113वें नंबर पर काबिज रूस की डारिया साविले को 6-4, 6-2 से हराया और लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 26वें नंबर की खिलाड़ी एम्मा नवारो के सामने सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड की कैटी बोल्टर होगी, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में 2022 की रनर-अप 27 वर्षीय क्रोएशियाई डोना वेकिक को शिकस्त दी थी।
मैक्सिको ओपन में मिनौर और कैस्पर रूड में खिताबी मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर ने ब्रिटेन के जैक ड्रेपर के रिटायर होने की वजह से मैक्सिको ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में पहला सेट 6-2 से जीता और दूसरा सेट 2-6 से हार गए लेकिन तीसरे सेट में जबदस्त वापसी करते हुए 4-0 की बढ़त बना ली थी कि तभी अस्वस्थ दिख रहे ड्रेपर ने मुकाबले को बीच में ही छोड़ दिया। अब फाइनल में विश्व एकल रैंकिंग में 9वें नंबर पर काबिज डी मिनौर का सामना नार्वे के कैस्पर रूड से होगा, जिन्होंने दूसरी वरीय होल्गर रूने को सेमीफाइनल में 3-6, 6-3, 6-4 से हराया था।