When will the 10-day Ganesh Utsav be held in the year 2023? | Ganesh Chaturthi 2023- कब विराजेंगे गौरी पुत्र भगवान गणेश? जानें 10 दिवसीय गणेश उत्सव की दिनांक व मुहूर्त

– दस दिनों के लिए कैलाश से धरती पर आते हैं गौरी पुत्र गणेश जी (Lord Ganesha)
हिंदू कलैंडर में हर साल के भाद्रपद (Bhadrapada) माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से 10 दिवसीय गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) का प्रारंभ होता है, यह उत्सव अनंत चतुर्दशी (Chaturdashi )तक चलता है। गणेश चतुर्थी के दौरान रिद्धि सिद्धि के दाता व विघ्नहर्ता श्री गणपति (Ganapati )जी घरों, पंडालों में विराजित किए जाते हैं। माना जाता है कि गौरी पुत्र गणेश जी (Lord Ganesha) इन दस दिनों के लिए कैलाश से धरती पर आते हैं और यहां भक्तों (devotees) के बीच रहकर उनके हर कष्ट व समस्या दूर करते हैं। इन्हीं सब कारणों के चलते इस महोत्सव को भक्त पूरे भारत में धूमधाम से मनाते हैं। तो चलिए जानते हैं साल 2023 में गणेश उत्सव कब से प्रारंभ हो रहा है, साथ ही गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना के मुहूर्त और महत्व को भी समझते हैं…