IBPS Clerk भर्ती का कब जारी होगा नोटिफिकेशन, कौन-कौन कर सकता है आवेदन? जानें एज लिमिट, पेपर पैटर्न
IBPS Clerk Recruitment: बैंक में नौकरी (Sarkari Naukri) पाना हर किसी का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए युवाओं को आईबीपीएस क्लर्क भर्ती की परीक्षा को पास करना होता है. आईबीपीएस हर साल क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकालती है. इसके लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान जल्द ही IBPS क्लर्क भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पिछले रुझानों पर विचार करें तो IBPS क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जून-जुलाई में जारी की जा सकती है. इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा अगस्त/सितंबर में आयोजित होने की संभावना है और मुख्य परीक्षा अक्टूबर/नवंबर में होने की उम्मीद है.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आयुसीमाउम्मीदवार जो भी आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आईबीपीएस क्लर्क के लिए कौन करेगा आवेदनउम्मीदवार जो भी आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करेंगे, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर ऐसे होगा चयनजो भी उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क के इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर की जाएगी.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए अन्य जानकारीप्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा. उम्मीदवारों को आईबीपीएस द्वारा तय किए जाने वाले कट-ऑफ अंक हासिल करना होगा. मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के 190 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसको सॉल्व करने के लिए 160 मिनट का समय दिया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…UGC NET से ONGC में भी मिलती है नौकरी, किन-किन पदों पर होती है भर्तियां? जानें योग्यता और आयुसीमासरकारी स्कूल से की पढ़ाई, UPSC क्रैक करके हासिल की 43वीं रैंक, आखिर फिर क्यों चर्चा में बनी हैं ये IAS Officer
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 19:07 IST