कब होगा जयपुर में मेट्रो के विस्तार का इंतजार खत्म? टकटकी लगाए लोग, अब नए रूटों की तलाश शुरू

Last Updated:March 26, 2025, 11:21 IST
Jaipur Metro News: जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (JMRC) ने मेट्रो विस्तार के लिए वैकल्पिक मार्गों की तलाश शुरू की है. RITES को दो नए मार्गों की खोज का आदेश दिया गया है.
जयपुर में मेट्रो के वैकल्पिक रूट की तलाश शुरू.
हाइलाइट्स
जयपुर मेट्रो विस्तार के लिए नए मार्गों की तलाश शुरू.RITES को दो नए मार्गों की खोज का आदेश दिया गया.बड़ी चाबिहारर से अजमेरी गेट और सांगानेरी गेट से ट्रांसपोर्ट नगर तक मार्ग.
जयपुर: राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (JMRC) ने मेट्रो विस्तार के लिए वैकल्पिक मार्गों की तलाश शुरू कर दी है. गौरतलब है, राज्य सरकार ने पहले से तय बड़ी चाबिहारर ट्रांसपोर्ट नगर विस्तार को सूरजपोल गेट के जरिए रोकने का फैसला लिया है. इसी के बाद अब जेएमआरसी ने वैकल्पिक मार्गों की खोज कर रहा है.
अब JMRC ने रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) को दो नए मार्गों की तलाश करने का आदेश दिया है. इनमें एक मार्ग बड़ी चाबिहारर से जोहरी बाजार होते हुए अजमेरी गेट और दूसरा सांगानेरी गेट से ट्रांसपोर्ट नगर तक होगा. यह विकास शहरी विकास और आवास (यूडीएच) मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा 7 मार्च को राज्य विधानसभा में की गई घोषणा के बाद हुआ है, जिसमें पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा बड़ी चाबिहारर से सूरजपोल गेट के माध्यम से ट्रांसपोर्ट नगर तक योजनाबद्ध विस्तार को बंद करने की पुष्टि की गई थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जेएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि RITES को प्रस्तावित लाइन 2 और भविष्य के अन्य मार्गों के लिए एक रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए 4.69 करोड़ रुपये का टेंडर दिया गया है. इस अध्ययन में छह मार्गों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें बड़ी चाबिहारर से अजमेरी गेट (जोहरी बाजार और सांगानेरी गेट होते हुए) और सांगानेरी गेट से ट्रांसपोर्ट नगर तक के दो 3 किलोमीटर के खंड शामिल हैं.
कांग्रेस सरकार के समय के प्रस्तावित बड़ी चाबिहारर मेट्रो मार्ग को अब सांगानेरी गेट से बाहर होते हुए अजमेरी गेट की ओर मोड़ने की योजना बनाई गई है. यह बदलाव मंत्री खर्रा की घोषणा के बाद आया है कि वर्तमान भाजपा सरकार ने कांग्रेस के समय की योजना को रद्द कर दिया है. कुछ विपक्षी नेताओं ने इसे राजनीतिक कारणों से रद्द करने का आरोप लगाया है, क्योंकि यह मार्ग उन निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरता था, जो कांग्रेस के विधायकों के पास थे.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूडीएच अधिकारी ने कहा, अगर सरकार अब बड़ी चाबिहारर से अजमेरी गेट और सांगानेरी गेट से ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो मार्ग लागू करती है, तो विपक्ष का यह आरोप सही नहीं होगा, क्योंकि ये दोनों मार्ग कांग्रेस के दो विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से भी गुजरते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 11:21 IST
homerajasthan
कब होगा जयपुर में मेट्रो के विस्तार का इंतजार खत्म? टकटकी लगाए लोग