Rajasthan
When women stopped wearing chains out of fear, robbers started breaking men’s chains, painful chain snatching in Jaipur. | महिलाओं ने डर के मारे चेन पहनना छोड़ा तो लुटेरे पुरुषों की चेन तोड़ने लगे, जयपुर में दर्दनाक तरीक से चेन स्नेचिंग

जयपुरPublished: Oct 28, 2023 01:35:02 pm
पहले उनमें से एक ने कुलदीप के गले में पहनी सोने की चेन खींची, कुलदीप ने चेन पकड़ ली तो दूसरे ने कुलदीप के हाथ पर डंडे से मारा जिससे उनका हाथ टूट गया।
demo
Chain snatching : चेन स्नेचिंग की जयपुर में इतनी वारदातें हो चुकी हैं कि अब अधिकतर महिलाओं ने चैन पहनना छोड़ दिया है। अब चेन स्नेचर्स को चेन नहीं मिली तोड़ने को तो उन्होनें पुरुषों पर हमले करना शुरू कर दिया। अब पुरुषों की चेन तोड़ना शुरू कर दिया गया है। इसी तरह का एक मामला गांधी नगर थाना इलाके से सामने आया है। पचास वर्षीय कुलदीप सिंह ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मोती डूंगरी इलाके में रहने वाले कुलदीप सिंह अपनी बाइक लेकर किसी काम से घर से निकले थे।