आप मेरा फोन… जब विधायक ने मंत्री को सुनाई खरी-खोटी, कहा- यहां सिर हिला रहे हैं और…

Last Updated:March 11, 2025, 06:49 IST
Rajasthan News: सदन में चर्चा के दौरान वन मंत्री संजय शर्मा की देर रात तबीयत खराब हो गई. हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार है. सोमवार की रात सदन में अनुदान मांगों पर जवाब देने के दौरान चक्कर आए थे.
राजस्थान कांग्रेस विधायक ने सदन में पूछा सवाल.
जयपुरः राजस्थान विधानसभा में इस वक्त सत्र चल रहा है. हर रोज पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार बहस हो रही है. मंत्री-विधायकों के सवाल-जवाब भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस पार्टी के आदिवासी विधायक ने सूबे के वन मंत्री से सवाल किया और फोन ना उठाने का आरोप लगा दिया. कांग्रेस की आदिवासी विधायक ने वन मंत्री से कहा, ‘वन विभाग ने मेरे क्षेत्र के एक गांव का रास्ता बंद कर दिया. मैंने आपको फोन किया, आपने नहीं उठाया. आप विधायक का फोन नहीं उठाते जनता का फोन क्या उठाओगे?’
कांग्रेस की आदिवासी विधायक रमिला खड़िया ने वन पर्यावरण के अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कहा, ‘मेरी विधानसभा क्षेत्र के सज्जनगढ़ क्षेत्र के खुमनी हाला गांव का वन विभाग ने खाई खोदकर रास्ता बंद कर दिया. एकमात्र रास्ता बंद होने से बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे. मैने मंत्रीजी को फोन भी लगाया लेकिन नहीं उठाया. मंत्री जब जवाब दें तो इस मुद्दे पर जरूर बात करें. वन विभाग ने खाई खोदकर रास्ता बंद किया. 150 बच्चों के भविष्य का सवाल है.’
इसके बाद खड़िया ने कहा कि ऐसे लोगों को आज तक वन अधिकार के पट्टे नहीं दिए. खड़िया ने मंत्री से कहा, ‘आप सिर तो हिला रहे हो, लेकिन आप फोन ही नहीं उठाते हो, कम से कम विधायक का तो फोन उठाओ. आप विधायक का ही फोन नहीं उठाते तो जनता का क्या फोन उठाओगे? हम आपको परेशान करने फोन नहीं करते लेकिन जब ऐसी परिस्थितिया बनती है तभी फोन करते है.’
बता दें कि सदन में चर्चा के दौरान वन मंत्री संजय शर्मा की देर रात तबीयत खराब हो गई. हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार है. सोमवार की रात सदन में अनुदान मांगों पर जवाब देने के दौरान चक्कर आए थे. वन मंत्री संजय शर्मा ने चक्कर आने की शिकायत की थी. शुगर लो होने की शिकायत की थी. इससे पहले तमिलनाडु दौरे में वन मंत्री को आए थे चक्कर और हल्की बेहोशी. सेहत को लेकर पूरी जांच कराएंगे वन मंत्री.
First Published :
March 11, 2025, 06:49 IST
homerajasthan
आप मेरा फोन… जब विधायक ने मंत्री को सुनाई खरी-खोटी, कहा- यहां सिर हिला…