तू आती है सीने में, जब-जब… मेरी नजर का सफर, तुझपे ही आके रुके, ऋषभ पंत किसके लिए हुए इमोशनल
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे. एलएसजी की टीम ने पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल ऑक्शन से पहले से ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि ऋषभ पंत ही सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे, जो सच साबित हुआ. जब आईपीएल की नीलामी चल रही थी तब पंत ऑस्ट्रेलिया में थे. अब उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है. ऋषभ पंत जहां नई टीम के साथ जाने के लिए उत्सुक हैं. वहीं पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स का साथ छूटने से भावुक भी हैं. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट कर दिल्ली कैपिटल्स और अपने फैंस को संदेश दिया है.
ऋषभ पंत ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट किया. इस पोस्ट के साथ एमएस धोनी पर बनी फिल्म का गीत भी चल रहा है- तू आती है सीने में, जब-जब सांसे भरता हूं… 26 वर्षीय ऋषभ पंत ने दिल्ली के अपने 9 साल के सफर को याद किया. वे कहते भी हैं… ऐ दिल्ली वालो, मैं ऋषभ पंत… आपका मैं ऋषभ पंत…