Veterinary doctors#gave ultimatum to the government# | वेटरनरी डॉक्टर्स ने दिया सरकार को अल्टीमेटम, दिया 10 दिन का समय, सुनिए क्या है पूरा मामला ?
पशुपालन विभाग में कार्यरत वेटरनरी डॉक्टर्स ने एनपीए, पीजी इक्रीमेंट्स सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है।
जयपुर
Published: November 19, 2022 08:35:12 pm
पशुपालन विभाग में कार्यरत वेटरनरी डॉक्टर्स ने एनपीए, पीजी इक्रीमेंट्स सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन राजस्थान की ओर से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीएस उषा शर्मा के साथ ही पशुपालन विभाग के शासन सचिव को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पांचवें, छठें और सातवें वेतन आयेाग की ओर से मेडिकल डॉक्टर और वेटरनरी डॉक्टर्स को समान वेतन भत्ते देने की सिफारिश की गई है लेकिन वेटरनरी चिकित्सकों के साथ अन्याय हो रहा है। एक अलग मंत्रालय व अलग विभाग होने के बाद भी गोपालन विभाग के पास स्वयं का एक भी पशु चिकित्सक नहीं है। उस विभाग के 10 लाख गौवंश का पूरा दायित्व पशुपालन विभाग के चिकित्सकों के भरोसे हैं इसलिए अब वेटरनरी डॉक्टर्स ने गौ सेस से गौ चिकित्सा सेवा भत्ता दिए जाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि यदि उनकी मांग पत्र का 10 दिनों में समाधान नहीं निकला तो वह आंदोलन करेंगे।

वेटरनरी डॉक्टर्स ने दिया सरकार को अल्टीमेटम, दिया 10 दिन का समय, सुनिए क्या है पूरा मामला ?
अगली खबर