जानलेवा सोशल मीडिया, कहां गई संवेदनाएं? वीडियो बनाकर बुजुर्ग को इतना चिढ़ाया कि भीड़ के सामने ही दे दी जान
रंजन दवे.
जोधपुर. जोधपुर से सटे फलौदी जिले के लोहावट में सोशल मीडिया पर बने एक मीम (वीडियो) ने बुजुर्ग की जान ले ली. यह बुजुर्ग भंगार लेने देने का काम करता था. वह दिनभर ठेला (हाथगाड़ी) घूमता था और भंगार लेने देने का काम करता था. इस बुजुर्ग का किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो में लिख दिया ‘भंगार लेवणो है कांई’. वीडियो वायरल तो लोग बुजुर्ग को चिढ़ाने लगे. इससे आहत होकर उसने रविवार को लोगों के सामने ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
पुलिस के अनुसार लोगों के चिढ़ाने से आहत होकर जान देने वाले बुजुर्ग का नाम बुजुर्ग का नाम प्रतापराम था. वह चौहटन (बाड़मेर) का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि दो-तीन महीने पहले एक जापानी महिला पर्यटक मारवाड़ घूमने आई थी. एक दिन जब वह अपने साथियों के साथ जा रही थी तो उसने बुजुर्ग को ठेला खींचते देखा. महिला ने मदद के लिए पूछा तो बुजुर्ग ने कहा कि आपको क्या करना है, भंगार लेना है क्या? इसका युवाओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
रविवार को कुछ युवकों ने उसे काफी परेशान कियाउसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने बुजुर्ग को चिढ़ाना शुरू कर दिया. इस पर वह चिढ़ाने वालों के पीछे दौड़कर रोकने की कोशिश करता था. रविवार को भी कुछ युवक उसे चिढ़ा रहे थे. वह युवकों को भगाने के लिए पीछे दौड़ता और युवक भाग जाते. काफी देर तक ऐसा होता रहा और युवक नहीं माने. इससे बुजुर्ग आहत हो गया.
आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहेवह एक पेड़ पर चढ़ गया. युवक उस समय भी उसे चिढ़ाने हुए वीडियो बनाने लगे. आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे. इस बीच बुजुर्ग उनकी मौजूदगी में ही पेड़ पर फंदा लगाकर लटक लग गया. यह देखकर उसे चिढ़ा रहे युवक उसे बचाने की बजाय वहां से भाग गए. कुछ युवक घटना के दौरान भी ‘भंगार लेवणो है कांई’ कहकर चिढ़ाते रहे. फंदे पर लटके बुजुर्ग की दम घुटने से वहीं मौत हो गई.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 14:33 IST