Rajasthan

Where bulls once walked, now fighter jets land… 40 KM away from the Pakistan border, Agadawa airstrip on Bharatmala Expressway is a new base for the country’s strategic power

Last Updated:May 10, 2025, 15:55 IST

राजस्थान के जालोर जिले में अगड़ावा हवाई पट्टी, पाक सीमा से 40 किमी दूर, भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स के लिए तैयार है. 2021 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका उद्घाटन किया.X
जालोर
जालोर का अगड़ावा गांव, अब वायुसेना का इमरजेंसी हब

जालौर. पाक बॉर्डर से सिर्फ 40 KM दूर राजस्थान की अगड़ावा हवाई पट्टी वॉर मोड में तैयार…राजस्थान के रेतीले धोरों में बसा जालोर, आज देश की सुरक्षा में एक अहम भूमिका निभा रहा है. जालोर जिले के अगड़ावा गांव में बनी एयरस्ट्रिप अब भारत की सामरिक ताकत का मजबूत आधार बन चुकी है. जहां कभी बैलगाड़ियां चलती थीं, आज वहां भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट उतरते हैं.

अगड़ावा हवाई पट्टी भारतमाला एक्सप्रेस-वे का हिस्सा है, जो जालोर और बाड़मेर की सीमा से होकर गुजरता है. इस जगह को खास बनाती है. इसकी भौगोलिक स्थिति-क्योंकि पाकिस्तान की सीमा यहां से महज 40 किलोमीटर दूर है. ऐसे में ये रनवे युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना के लिए एक वैकल्पिक और रणनीतिक आधार बनकर उभरा है.

9 सितंबर 2021 को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस एयरस्ट्रिप का उद्घाटन किया था. इसी दिन सी-130 हरक्यूलिस, सुखोई-30, जगुआर और AN-32 जैसे लड़ाकू विमानों ने यहां सफलतापूर्वक लैंडिंग कर के इस रनवे की क्षमता को सिद्ध किया.

भारत की नई सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्साकरीब 33 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई ये हवाई पट्टी 3 किलोमीटर लंबी और 33 मीटर चौड़ी है. इसके दोनों सिरों पर विमान पार्किंग के लिए विशेष जोन बनाए गए हैं. साथ ही, भारतमाला एक्सप्रेस-वे की वजह से देश के अलग-अलग कोनों से यहां तेज़ और आसान कनेक्टिविटी भी संभव है. अगड़ावा एयरस्ट्रिप न सिर्फ सैन्य दृष्टि से, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी गौरव का कारण है. कभी खेती और सीमित संसाधनों का क्षेत्र माना जाने वाला अगड़ावा, आज देश की सुरक्षा का प्रहरी बन गया है. जालोर जैसे सीमांत जिले के लिए यह बदलाव प्रेरणादायक है.

यह एयरस्ट्रिप सिर्फ एक हवाई पट्टी नहीं है—यह जालोर की मिट्टी में बसी देशभक्ति, तकनीकी विकास और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. अगड़ावा अब सिर्फ एक गांव नहीं, बल्कि भारत की नई सुरक्षा रणनीति का अहम हिस्सा है.

authorimgMohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Jalor,Jalor,Rajasthan

homerajasthan

सीमा से 40 KM दूर भारतमाला एक्सप्रेस-वे, पाक के लिए बना तबाही!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj