कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका ने अफगानिस्तान यात्रा पर चेतावनी दी

Last Updated:April 04, 2025, 16:10 IST
कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा और मानव अधिकारों के उल्लंघन के कारण अपने नागरिकों को वहां यात्रा न करने की चेतावनी दी है. उन्होंने एडवाइजरी में बताया कि अगर उस देश में जाने…और पढ़ें
अफगानिस्तान जाने से पहले ध्यान दें.
नई दिल्ली: कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और एक अन्य देश ने अपने नागरिकों को अफगानिस्तान न जाने की एडवाइजरी जारी की है. इन देशों ने अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा, अपहरण, मनमाने ढंग से गिरफ्तारियों और मानव अधिकारों के उल्लंघन को देखते हुए यह सलाह दी है.
कनाडा सरकार ने अपने बयान में कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति बेहद खतरनाक है. वहां आतंकवाद, हिंसक झड़पें और सशस्त्र संघर्षों के कारण सुरक्षा वातावरण अस्थिर और असुरक्षित बना हुआ है. कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों से कहा कि अगर वे अफगानिस्तान में हैं, तो तुरंत सुरक्षित जगह चले जाएं. साथ ही एडवाइजरी में कहा कि जो अफगानिस्तान यात्रा का विचार कर रहे हैं, उन्हें अपनी सुरक्षा अरेंजमेंट के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए.
मदद की गुंजाइश नहींबता दें कि कनाडा ने यह भी बताया कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद उसने अपना दूतावास अफगानिस्तान में बंद कर दिया है. वहां मौजूद वाणिज्य दूतावास सहायता प्रदान करने में सक्षम नहीं है. यदि कोई कनाडाई नागरिक सहायता मांगता है, तो इसमें देरी हो सकती है या समय पर मदद नहीं मिल पाएगी.
सुरक्षा को खतरा की संभावनाकनाडा के अलावा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने भी अपने नागरिकों से अफगानिस्तान की यात्रा से बचने का आग्रह किया है. इन देशों ने तालिबान के नियंत्रण और आतंकवादी समूहों से उत्पन्न होने वाले गंभीर सुरक्षा खतरों का हवाला दिया है. अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन के सत्ता में आने के बाद से वहां आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस (ISIS-K) सक्रिय हो गया है.
ISI खरवा रहा हमलाबता दें कि इस्लामिक स्टेट खुरासन कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर लगातार हमले कर रहा है. तालिबान प्रशासन इन हमलों को रोकने में अब तक नाकाम रहा है, जिसके चलते अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं.
जाने से करें परहेजइन देशों की चेतावनी से स्पष्ट है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति बेहद नाजुक है. तालिबान के शासन में मानव अधिकारों का हनन, विशेष रूप से महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार, भी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. इन परिस्थितियों को देखते हुए, इन देशों ने अपने नागरिकों से अफगानिस्तान की यात्रा से पूरी तरह परहेज करने की सलाह दी है.
First Published :
April 04, 2025, 13:21 IST
homeworld
यात्रीगण अपने जान की सुरक्षा स्वयं करें! अफगानिस्तान जाने वालों सावधान