आधे से कम दाम पर फिर कहां मिलेंगे ब्रांडेड TV, AC और फ्रिज, ऑफर देख लपक कर खरीद रहे लोग!

फ्लिपकार्ट पर GOAT सेल चल रही है. सेल का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों के पास सिर्फ 25 जुलाई तक का समय है. सेल में कई तरह के ऑफर और डील दी जा रही है, और इसी बीच बात करें इलेक्ट्रॉनिक सामान पर मिलने वाले ऑफर के बारे में तो ग्राहक यहां से टीवी, फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन को काफी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं.
Sony Bravia 2 को सेल में काफी अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. टीवी के 43 इंच मॉडल को 40,999 रुपये में और 50 इंच टीवी को 53,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. कहा जा रहा है कि लॉन्च के बाद ये अब तक की सबसे सस्ती कीमत है. टीवी पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 7,200 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- AC में मिलता है एक सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, 99% लोग कभी नहीं देते इसपर ध्यान
Samsung, LG जैसी कंपनियों की फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज को 18,990 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. सेल में सैमसंग 236 लीटर फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 3 स्टार फ्रिज को 34% के डिस्काउंट के बाद 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 6,450 रुपये की बचत की जा सकती है.
Godrej 272 लीटर फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 3 स्टार फ्रिज को 22% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इस फ्रिज को 35,000 रुपये के बजाए 26,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत भी बचत की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- जियो ने दी खुशखबरी, मात्र 175 रु में दे रहा है फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, नेटफ्लिक्स का पैक भी खूब सस्ता
IFB 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट एसी को सेल में अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. ये एसी हेवी ड्यूटी कूलिंग कर सकता है. इसपर 44% की छूट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस एसी को 71,990 रुपये के बजाए 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये स्प्लिट एसी इन्वर्टर एयर कंडिशनर है. इसपर कई तरह के बैंक ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 06:23 IST