कहां हैं चर्चित ब्यूरोक्रेट केके पाठक; क्या बनेंगे अगले चीफ सेक्रेटरी?
बिहार के चर्चित ब्यूरोक्रेट केके पाठक इन दिनों कहां हैं? राज्य में शिक्षा विभाग से जुड़े हर एक शख्स की जुबान पर ये सवाल है. ऐसा हो भी क्यों न. बिहार में शिक्षा विभाग और स्कूली शिक्षकों पर नकेल कसने के कारण उनका नाम बच्चे-बच्चे की जुबान पर था. इनके कार्यकाल में चंद महीनों के भीतर बिहार में दो लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली हुई थी.
केके पाठक की गिनती बिहार के सबसे कड़क अधिकारियों में होती है. हालांकि उन पर आरोप है कि वह अपने धुन में रहते हैं और कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेशों को भी मानने से इनकार कर देते हैं. वह लंबे समय तक बिहार में शिक्षा विभाग के एसीएस (अपर मुख्य सचिव) पद पर तैनात रहे.
जून माह में बिहार सरकार ने केके पाठक को शिक्षा विभाग के एसीएस पद से हटाकर उनको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भेज दिया . लेकिन इसके बाद केके पाठक लंबी छुट्टी पर चले गए. उन्होंने लंबे समय तक राजस्व विभाग ज्वाइन नहीं किया. फिर नीतीश सरकार ने उनको राजस्व परिषद का अध्यक्ष बना दिया. आदेश में कहा गया कि इसे 13 जून से प्रभावी माना जाएगा. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि केके पाठक बिपार्ड के महानिदेशक भी बने रहेंगे. आधिकारिक तौर पर केके पाठक की यही स्थिति है.
शिक्षा विभाग में कामकाज पर उठे सवालइस बीच शिक्षा विभाग के एसीएस रहते केके पाठक के कामकाज पर सवाल उठने लगा है. उनके एसीएस रहते शिक्षा विभाग में बड़ी वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं. आरोप लगाए गए हैं कि पाठक के कार्यकाल में शिक्षा विभाग ने खरीददारी में भारी अनियमितताएं बरती. पाठक करीब एक साल तक शिक्षा विभाग के एसीएस रहे. उन्होंने बीते साल में एसीएस बनाया गया था.
जनवरी में दे दिया इस्तीफाइससे पहले इसी साल जनवरी में केके पाठक ने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके काम करने के तरीके पर उठे सवाल के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया था. हालांकि बाद में मान-मनौव्वल के बाद वह फिर से विभाग में लौट आए थे. ऐसा कहा जाता था कि उस वक्त के बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से उनकी नहीं बनती थी इस कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. पाठक 1990 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं.
बिहार के चोटी के अधिकारियों में शामिलकेके पाठक बिहार के सबसे वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स में शामिल हैं. इस माह राज्य के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्र रिटायर हो रहे हैं. उनके बाद सबसे वरिष्ठ नौकरशाहों की सूची में केके पाठक और शिक्षा विभाग के मौजूदा एसीएस एस. सिद्धार्थ दोनों शामिल हैं. इस सूची में सबसे सीनियर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा हैं. कुछ अन्य ब्यूरोक्रेट्स भी हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि नीतीश सरकार अगले चीफ सेक्रेटरी के रूप में किस अधिकारी की नियुक्ति करती है.ब
Tags: Bihar News, Chief Secretary, IAS Officer
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 16:53 IST