राजस्थान के इस जिले में भीषण गर्मी से बदला स्कूलों का समय, ये है नया टाइम टेबल

Last Updated:April 23, 2025, 18:39 IST
Bikaner school news today: इस भीषण गर्मी में इंसानों से लेकर जानवरों तक का हाल बेहाल है. ऐसे में इस तपन में बच्चों को स्कूल जाने और आने में भारी दिक्कत होती है. इसे देखते हुए अभिभावकों ने स्कूलों का समय बदलने क…और पढ़ें
विद्यार्थियों के लिए सत्रांत तक विद्यालय का समय सुबह 7.30 से 12.30 बजे तक किया ह
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में भीषण गर्मी, लू (हीट वेव) को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों का समय बदला गया है. बीकानेर में पिछले दो दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. ऐसे में इस भीषण गर्मी में छोटे बच्चों को काफी समस्या होती है. जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जिले के समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सत्रांत तक विद्यालय का समय सुबह 7.30 से 12.30 बजे तक किया है.
आदेशानुसार समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स का समय पूर्ववत रहेगा. समस्त स्टाफ और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा. इस आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का स्कूल समय सुबह 7 से 11 बजे तक किया गया था. इसमें आंशिक संशोधन किया गया है. इन दिनों भीषण गर्मी से बीकानेर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं. मरीजों में बच्चों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में परिजनों ने कलेक्टर से स्कूल का समय बदलने के लिए कहा था. इसके बाद कलेक्टर ने स्कूलों का समय बदलने का आधिकारिक आदेश जारी किया.
मौसम विभाग ने बीकानेर में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया. दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई है. वहीं अधिकतम तापमान में आगामी 3-4 दिनों में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री ऊपर दर्ज होने की प्रबल संभावना है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 18:39 IST
homerajasthan
राजस्थान के इस जिले में भीषण गर्मी से बदला स्कूलों का समय, ये है नया टाइम टेबल