Rajasthan
जहां कभी कचरा फेंका जाता था, अब वहीं होते हैं शादी-विवाह, जानिए किसने ये किया

Positive Story: सीकर जिले के ठीकरिया गांव में पूर्व सैनिक और सरपंच दीपचंद ढबास ने एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है. उन्होंने आर्मी के अनुशासन का प्रयोग करते हुए गांव की आधा हैक्टेयर बंजर जमीन को साफ करवाकर 20 लाख रुपए खर्च कर एक सुंदर पार्क में बदल दिया. यह जमीन पहले कचरा और अतिक्रमण का केंद्र थी. अब यह स्थान बच्चों के खेलने, बुज़ुर्गों के सैर करने, और शादियों तथा सामाजिक आयोजनों का केंद्र बन गया है.



